Panjab University में आज 10 नवंबर को छात्रों का विशाल प्रदर्शन, सभी Entry Points पर भारी पुलिस बल तैनात
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 10 नवंबर, 2025 : पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) में सीनेट (Senate) चुनावों को लेकर विवाद आज (सोमवार, 10 नवंबर) को और बढ़ गया है। छात्र संगठनों (student organizations) ने आज यूनिवर्सिटी में एक "विशाल प्रदर्शन" का आह्वान किया है, जिसमें कई राजनीतिक और सामाजिक संगठन (political and social organizations) भी हिस्सा ले रहे हैं। प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग है कि सीनेट की सभी 91 सीटों के लिए चुनाव की तारीख का तुरंत ऐलान किया जाए। इस 'बंद' के आह्वान के चलते, यूनिवर्सिटी प्रशासन (University administration) ने कैंपस को छावनी में तब्दील कर दिया है।

कैंपस 'छावनी' में तब्दील, 2000 जवान तैनात
इस विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर, पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पहले इस प्रदर्शन के लिए 6 DSP (डीएसपी), 18 इंस्पेक्टर और 1,200 कर्मचारी तैनात किए गए थे, लेकिन विवाद को बढ़ता देख अब यह संख्या बढ़ाकर 2,000 कर दी गई है।
पुलिस चंडीगढ़ (Chandigarh) की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर निगरानी रख रही है और 12 जगहों पर विशेष नाके (checkpoints) लगाए गए हैं।
केंद्र के 'U-Turn' पर 'भरोसा नहीं'
गौरतलब है कि केंद्र सरकार (Central Government) ने (छात्रों के दबाव के बाद) सीनेट और सिंडिकेट को भंग करने वाला अपना विवादित नोटिफिकेशन (notification) वापस ले लिया था। लेकिन, छात्र संगठन इस 'U-Turn' से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं।
.jpg)
"चुनाव की तारीख दो, तभी हटेंगे"
प्रदर्शनकारी छात्रों ने देर रात तक यूनिवर्सिटी के गेट पर धरना दिया और केंद्र सरकार व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना है कि जब तक सीनेट चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हो जाता, उनका यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
.jpg)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →