Punjab की 3 Universities के लिए 'बड़ा आदेश' जारी! अब चलेंगे एक 'Common Calendar' पर, जानें पूरा सिस्टम?
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 21 नवंबर, 2025 : पंजाब के लाखों छात्रों के लिए एक बहुत बड़ी और राहत भरी खबर है। पंजाब सरकार के हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट (Higher Education Department) ने राज्य की तीन प्रमुख यूनिवर्सिटीज के लिए एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। अब पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़, पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला और गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर अपनी अलग-अलग डफली नहीं बजाएंगे, बल्कि तीनों एक ही 'कॉमन कैलेंडर' पर चलेंगे। सरकार ने इन तीनों यूनिवर्सिटीज को पत्र जारी करके दिशा-निर्देश दे दिए हैं कि अगले शैक्षणिक सत्र से दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह से सेंट्रलाइज्ड (Centralized) होगी।
2026-27 से लागू होगा नया सिस्टम
हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने यूनिवर्सिटीज और उनके कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल्स को भेजे पत्र में साफ कर दिया है कि अगला शैक्षणिक सत्र यानी 2026-27 से यह बदलाव लागू हो जाएगा। इसके तहत राज्य की तीनों यूनिवर्सिटीज और उनसे जुड़े सभी कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों के दाखिले, छुट्टियां और परीक्षाओं की तारीखें एक जैसी होंगी।
छात्रों की खत्म होगी 'बड़ी टेंशन'
अभी तक तीनों यूनिवर्सिटीज अपने-अपने स्तर पर एडमिशन प्रक्रिया चलाती थीं। इससे छात्रों को भारी परेशानी होती थी क्योंकि उन्हें तीन-तीन जगहों पर अलग-अलग ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता था। कई बार तो अलग-अलग यूनिवर्सिटीज की एंट्रेंस एग्जाम की तारीखें भी आपस में टकरा जाती थीं। लेकिन कॉमन कैलेंडर लागू होने के बाद एडमिशन शेड्यूल से लेकर समर और विंटर वेकेशन तक सब कुछ एक साथ होगा।
कोर्स बदलना और माइग्रेशन होगा आसान
अलग-अलग नियमों के कारण छात्रों को कोर्स बदलने या एक यूनिवर्सिटी से दूसरी यूनिवर्सिटी में माइग्रेशन लेने में काफी दिक्कत आती थी। लेकिन अब एकसमान शेड्यूल होने से यह प्रक्रिया बेहद सरल हो जाएगी और तारीखों की उलझन भी खत्म होगी।
कैसे काम करेगा नया 'सेंट्रलाइज्ड सिस्टम'?
सरकार ने एडमिशन के लिए एक पारदर्शी सिस्टम तैयार किया है। यह नई व्यवस्था कुछ इस तरह काम करेगी:
1. छात्र अब Punjab Government Admission Portal पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करेंगे।
2. मेरिट लिस्ट, काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया एक ही प्लेटफॉर्म से पूरी होगी।
3. किस कॉलेज में कितनी सीटें खाली हैं, इसकी स्थिति रियल टाइम में अपडेट होती रहेगी।
4. छात्रों के दस्तावेजों की वेरिफिकेशन भी अब ऑनलाइन ही की जाएगी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →