Himachal: Kullu News: Geeta Jayanti : कुल्लू में गीता जयंती पर पेंटिंग और वाद-विवाद प्रतियोगिताएँ होंगी
बाबूशाही ब्यूरो
कुल्लू, 22 नवंबर 2025 : गीता आश्रम के अनुयायी अभिनव वशिष्ट ने आज यहाँ आयोजित एक प्रेस वार्ता में आगामी 35वें गीता जयंती समारोह की विस्तृत जानकारी साझा की। यह कार्यक्रम 28 नवम्बर को गीता कुटीर रामशिला में आयोजित होगा।
उन्होंने बताया कि यह वार्षिक समारोह ब्रह्मलीन स्वामी आराधना “भिक्षु” की पावन स्मृति में आयोजित किया जाता है। वे सद्गुरुदेव स्वामी गीतानंद जी “भिक्षु” की परम शिष्या थीं और उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन श्रीमद्भगवद्गीता के प्रचार-प्रसार हेतु समर्पित किया। मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष के आयोजन की प्रेरणा स्वामी मुक्तानंद “भिक्षु” और स्वामी किरण “भिक्षु” द्वारा प्रदान की गई है।
समारोह के मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए मिश्रा ने कहा कि इस वर्ष का कार्यक्रम विद्यार्थियों को रचनात्मक और प्रतिस्पर्धात्मक माध्यमों के ज़रिये भगवद्गीता के उपदेशों से गहराई से जोड़ने पर केंद्रित है। दिन का प्रारंभ सुबह 9 बजे पंजीकरण से होगा, जिसके बाद 9.30 बजे हल्के नाश्ते के पश्चात 10 बजे प्रतियोगिताएँ प्रारंभ होंगी। पेंटिंग प्रतियोगिता 10.30 बजे और भाषण प्रतियोगिता 11 बजे आयोजित की जाएगी। दोपहर का भोजन 1 बजे दिया जाएगा और 2 बजे आशीर्वचन, संबोधन तथा पुरस्कार वितरण सहित समापन सत्र होगा।
अधिक जानकारी देते हुए वशिष्ट ने बताया कि कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों की पेंटिंग प्रतियोगिता “श्रीकृष्ण–अर्जुन संवाद” के दृश्यांकन पर आधारित होगी। इस प्रतियोगिता की समयावधि 30 मिनट होगी। विद्यार्थियों को अपने रंग स्वयं लाने होंगे जबकि आश्रम की ओर से ए-3 आकार की ड्राइंग शीट और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 2,101 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 1,501 रुपये और तृतीय पुरस्कार 1,001 रुपये रखा गया है।
उन्होंने कहा, “कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता सुबह 11 बजे आयोजित होगी, जिसमें प्रतिभागी श्रीमद्भगवद्गीता के अठारह अध्यायों में से किसी भी श्लोक की व्याख्या प्रस्तुत करेंगे और उसके आधुनिक मानव जीवन में महत्व पर प्रकाश डालेंगे। प्रत्येक प्रतिभागी को पाँच मिनट का समय दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता के लिए प्रथम पुरस्कार 3,100 रुपये, द्वितीय 2,100 रुपये और तृतीय 1,100 रुपये निर्धारित है।”
वशिष्ट ने आगे बताया कि प्रत्येक विद्यालय पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए दो तथा भाषण प्रतियोगिता के लिए भी दो विद्यार्थियों का नामांकन कर सकता है, जिन्हें कम से कम एक अध्यापक द्वारा साथ लाना होगा। प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाणपत्र दिया जाएगा, जबकि विजेताओं को स्मृति-चिह्न, नगद पुरस्कार और सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। बेहतर समन्वय के लिए कार्यक्रम से पूर्व एक व्हाट्सऐप समूह बनाया जाएगा और विद्यालयों को अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर समूह में जुड़ना होगा।
अपनी बात समाप्त करते हुए वशिष्ट ने सभी विद्यालयों से आग्रह किया कि वे अपने विद्यार्थियों को इस समारोह में भाग लेने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि यह पर्व बच्चों के लिए भगवद्गीता के अमर संदेश से ऊर्जा और प्रेरणा प्राप्त करने का सुअवसर प्रदान करता है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →