Himachal Pradesh: नहीं सुलझा संजौली मस्जिद विवाद, शिमला में बिजली-पानी के कनेक्शन काटने पर अड़े हिंदू संगठन के कार्यकर्ता
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 22 नवंबर 2025 : राजधानी शिमला के संजौली में अवैध घोषित मस्जिद का विवाद अभी सुलझा नहीं है। शुक्रवार को देवभूमि संघर्ष समिति के आह्वान पर हिंदू संगठनों पदाधिकारियों ने संजौली में जमकर नारेबाजी की। मांगों को लेकर दोपहर एक बजे प्रशासन और समिति पदाधिकारियों के बीच बैठक हुई। इसमें प्रशासन ने समिति की मांगों पर सहमति जताई।
बैठक में प्रदर्शनकारियों पर दर्ज एफआईआर वापस लेने के साथ विवादित ढांचे की बिजली काटने पर सहमति बनी। अब प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि इस पूरे मामले को लेकर एक संयुक्त कमेटी बनाई जाएगी। मामले में अगली बैठक 29 नवंबर को होनी है। ऐसे में अब हिंदू संगठन के लोगों ने कहा कि जब तक प्रशासन की ओर से हमें लिखित ऑर्डर नहीं मिल जाता है, तब तक अब क्रमिक अनशन जारी रहेगा। ऑर्डर मिलने के बाद ही अनशन खत्म किया जाएगा। बता दें कि कुछ हिंदू संगठन कार्यकर्ता शुक्रवार को ही बिजली-पानी कनेक्शन काटने की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई। करीब दस मिनट तक चक्का जाम भी हुआ। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक विवादित ढांचे की बिजली-पानी काटने के आदेश नहीं होते, तब तक धरना खत्म नहीं होगा। इसके बाद काफी देर तक जमकर नारेबाजी होती रही। प्रदर्शन स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस जवान तैनात किए गए थे। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →