Himachal: Medicine Industry Engulfs Fire : बद्दी में सुलगा दवा उद्योग, शार्ट सर्किट से तीसरी मंजिल पर लगी आग; धमाके से दौड़े कर्मचारी
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 22 नवंबर 2025 : औद्योगिक क्षेत्र बद्दी स्थित फार्मा कंपनी में गुरुवार मध्यरात्रि अचानक हुए तेज धमाके के बाद भडक़ी भीषण आग ने कुछ ही मिनटों में तीसरी मंजिल को राख में बदल दिया। शॉर्ट सर्किट से लगी इस आग में मशीनरी, कच्चा माल और तैयार दवाइयां पूरी तरह जल गर्ईं, जबकि दमकल विभाग ने 13 घंटे की लगातार जद्दोजहद के बाद शेष भवन को सुरक्षित बचाया।
प्रारंभिक अनुमान में नुकसान करोड़ों में बताया जा रहा है। गुरुवार रात लगभग एक बजे तीसरी मंजिल स्थित टेबलेट सेक्शन में अचानक तेज धमाके की आवाज आई, जिसके तुरंत बाद आग तेजी से फैलने लगी। दवा निर्माण में उपयोग होने वाले रसायनों की ज्वलनशीलता के कारण आग ने कुछ ही मिनटों में पूरा फ्लोर अपनी चपेट में ले लिया।
उस समय कंपनी में नाइट शिफ्ट चल रही थी और कुल 16 कर्मचारी ड्यूटी पर थे। तीसरी मंजिल पर मौजूद तीन कर्मचारियों ने धुएं और लपटों के बीच ग्रिल का सहारा लेकर नीचे उतरकर अपनी जान बचाई। आग की सूचना मिलते ही बद्दी फायर स्टेशन से चार फायर टेंडर तुरंत रवाना किए गए और हालात की गंभीरता देखते हुए नालागढ़ से एक और टेंडर बुलाया गया।
कंपनी प्रबंधन के अनुसार तीसरी मंजिल पर मौजूद महंगी मशीनरी, उत्पादन लाइनें, इलेक्ट्रिक पैनल, कच्चा माल और बड़ा तैयार स्टॉक पूरी तरह नष्ट हो चुका है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →