Good News for Ex Service Men : पूर्व सैनिकों के लिए खुशखबरी; शिक्षा से लेकर शादी तक केंद्र सरकार ने दोगुनी की सहायता
केंद्रीय सैनिक बोर्ड ने जारी की अधिसूचना, अब मिलेगा एक लाख रुपए का शगुन
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 23 नवंबर 2025 :
केंद्रीय सैनिक बोर्ड की तरफ से तीन योजनाओं की ग्रांट में वृद्धि की अधिसूचना जारी कर दी गई है। अब पूर्व सैनिकों की बेटियों की मैरिज ग्रांट में दोगुनी वृद्धि हो गई है। इन्हें मैरिज ग्रांट में रूप में अब एक लाख रुपए मिलेंगे। इससे पूर्व यह राशि 50 हजार तय थी। कुछ समय पहले ही इस राशि को बढ़ाने की घोषणा हुई थी। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अब हिमाचल प्रदेश के पूर्व सैनिकों की बेटियों को योजना का दोगुना लाभ मिलेगा। वहीं पूर्व सैनिकों के बच्चों की एजुकेशन ग्रांट भी बढ़ाकर एक हजार से दो हजार कर दी गई है।
पेन्युरी ग्रांट चार हजार से बढ़ाकर आठ हजार की गई है। हालांकि पेन्युरी ग्रांट के लिए मात्र आठ आवेदन पिछले वर्ष पहुंचे थे। हिमाचल में नॉन पेंशनरों को प्रदेश सरकार की तरफ से पांच हजार मासिक पेंशन का प्रावधान किया गया है। ऐसे में नॉन पेंशनर पेन्युरी ग्रांट के लिए आवेदन नहीं कर रहे थे, क्योंकि पूर्व में यह चार हजार रुपए मिल रही थी, लेकिन इसमें दोगुना इजाफा होने के बाद अब आवेदन शुरू हो सकते हैं।
निर्धारित मापदंड पूरा करने वालों को पेन्युरी ग्रांट का लाभ मिलेगा। वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में 494 नॉन पेंशनर्स हैं। इनमें 241 पूर्व सैनिक, जबकि 253 सैनिक विधवाएं हैं। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →