Shimla : IGMC Row : टर्मिनेशन के फैसले पर डाक्टरों का प्रदर्शन, IGMC में गूंजे वी वांट जस्टिस के नारे
रेजिडेंट डॉक्टरों का विरोध तेज, टर्मिनेशन जैसी कार्रवाई से चिकित्सकों में डर
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 28 दिसंबर 2025 :
आईजीएमसी में रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन आरडीए के आह्वान पर रेजिडेंट डॉक्टरों ने जोरदार नारेबाजी की। मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित बैडमिंटन कोर्ट में एकत्र होकर डॉक्टरों ने प्रदर्शन के दौरान वी वांट जस्टिस के नारे लगाए।
नारेबाजी के माध्यम से रेजिडेंट डॉक्टरों ने प्रशासन के खिलाफ अपना रोष जाहिर किया। डॉक्टरों का कहना है कि पलमोनरी मेडिसिन विभाग के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर राघव निरूला के टर्मिनेशन का आदेश अन्यायपूर्ण है। डॉक्टरों ने इस फैसले को तुरंत वापस लेने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि जब तक न्याय नहीं मिलता, तब तक विरोध जारी रहेगा। रेजिडेंट डॉक्टरों की मुख्य मांग पलमोनरी मेडिसिन विभाग के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर राघव निरूला के टर्मिनेशन आदेश को तत्काल वापस लेने की है।
रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रेजिडेंट डा. सोहिल शर्मा ने बताया कि ज्वाइंट एक्शन कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आईजीएमसी के सभी रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ-साथ आरडीए टांडा, आरडीए नाहन, आरडीए मंडी, हिमाचल मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन और डेंटल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन ने भी अपना पूरा समर्थन दिया है। डा. सोहिल शर्मा ने कहा कि सभी डॉक्टर संगठनों की सरकार से केवल एक ही मांग है कि डॉक्टर निरूला को पुनः पद पर बहाल किया जाए। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →