Himachal Pradesh: आज रविवार को खाते में आएगी तीन महीने की सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सरकार ने जारी किया पैसा
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 28 दिसंबर 2025 :
हिमाचल प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन का इंतजार कर रहे लाखों बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगजनों के लिए सरकार ने तीन माह की पेंशन जारी कर दी है।
नए साल से पहले ही आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों और जरूरतमंद वर्ग को इस पेंशन से आर्थिक सहारा मिलेगा। प्रदेश में 7,07,228 पेंशनधारकों के खाते में 28 दिसंबर को तीन महीने की सामाजिक सुरक्षा पेंशन डाली जाएगी। प्रदेश सरकार दस गैर जनजातीय जिलों के लिए 353,72,,75,025 रुपए की राशि 26 दिसंबर को जारी की जा चुकी है।
इसके साथ ही निदेशालय अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं विशेष रूप से सक्षम सशक्तिकरण ने ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी न करने वाले लाभार्थियों की पेंशन को अस्थायी रूप से रोकने के निर्देश जारी किए हैं। ऐसे में 15 दिसंबर तक जिन लाभार्थियों ने ईकेवाईसी नहीं करवाई है, उनके खाते में इस महीने की सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं डाली जाएगी।
सरकार के निर्देश हैं कि भविष्य में ऐसे लाभार्थियों के खाते में ईकेवाईसी कराने पर ही पेंशन डाली जाएगी। राज्य में वर्तमान में कुल एक्टिव बेनिफिशरीज की संख्या 8,24,888 है। जो इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। इसमें कांगड़ा जिला में सबसे अधिक 1,81,395 लाभार्थी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ उठा रहे हैं।
इसी तरह से मंडी जिला में 1,37,603, शिमला 89,210, डोडरा कवार में 834, बिलासपुर 49,179, सोलन में 52,479 लाभार्थी हैं। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →