Himachal Tourism : New Year 2026 : वीकेंड पर शिमला और मनाली में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, होटलों में बुकिंग फुल
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला/मनाली, 28 दिसंबर 2025 : सर्द मौसम, बर्फबारी का बेसब्री से इंतजार और फिर बर्फीली हवाओं के बीच वीकेंड पर मनाली में उमड़ती भीड़ इस बात का गवाह है कि देश भर में मौसम चाहे कैसा भी क्यों न हो, सैलानियों को केवल और केवल मनाली ही पसंद है।
मनाली शनिवार को सैलानियों की चहल-पहल से गुलजार नजर आई। सुबह से ही सैलानी अपने सामान के साथ मालरोड से गुजरते हुए दिखे। वहीं पहाड़ों की रानी शिमला में भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर होटल पैक हो गए हैं। छुट्टी मिलते ही दिल्ली, गुजरात, चंडीगढ़, पंजाब व हरियाणा से बड़ी संख्या में पर्यटक मनाली पहुंच रहे हैं। मनाली में नए साल के जश्न में 100 फीसदी तक मनाली पैक होने की पूरी संभावना बन गई है।
मौसम विभाग ने भी जिस तरह से बर्फबारी आने वाले दिनों में होने की बात कही है, उसके बाद से देश भर के विभिन्न राज्यों से सैलानी नए साल बर्फ की फाहों के बीच मनाने के लिए पहुंच रहे हैं। शनिवार और रविवार को मालरोड, वशिष्ठ, हिडिंबा मंदिर मार्ग और ओल्ड मनाली में दिनभर आवाजाही बनी रही। पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों का मानना है कि अगर मौसम ने साथ दिया, तो आने वाले दिनों में मनाली में पर्यटकों की संख्या और बढ़ सकती है।
आज खुला रहेगा रोहतांग दर्रा
रोहतांग दर्रे में मात्र फोर बाई फोर वाहनों को ही जाने की अनुमति है। जिला प्रशासन ने 28 दिसंबर तक ही रोहतांग बहाल रखने की बात कही है। 29 दिसंबर को दर्रे की बहाली प्रशासन के निर्णय पर निर्भर रहेगी। ऐसे में अभी मौसम साफ होने पर सैलानी कम से कम रोहतांग दर्रे तक बर्फ को देखने के लिए पहुंच पा रहे हैं। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →