Himachal Nalagarh Blast : बब्बर खालसा ने ली नालागढ़ विस्फोट की जिम्मेवारी, जांच में जुटी एनआईए, आईबी
प्रतिबंधित संगठन ने ली जिम्मेदारी, पीएसए संग आईईडी ब्लास्ट का दावा, जांच में जुटी एनआईए-आईबी
Babushahi Bureau
नालागढ़, 03 जनवरी 2025 :
नालागढ़ में पुलिस थाना परिसर के समीप गुरुवार को हुए जोरदार धमाके को लेकर अब सनसनीखेज दावा सामने आया है। प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) और पंजाब सॉवरेन्टी अलायंस (पीएसए) ने यह विस्फोट करने का दावा किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) भी जांच में जुट गए हैं।
जानकारी के मुताबिक विस्फोट की यह जिम्मेदारी इंस्टाग्राम अकाउंट ‘जस्सासिंहपीएसए’ पर साझा की गई एक पोस्ट के जरिए ली गई है। पोस्ट में नालागढ़ पुलिस थाना में हुए धमाके को कथित तौर पर इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) ब्लास्ट बताया गया है और इसे भारत सरकार व पुलिस व्यवस्था के खिलाफ कार्रवाई करार दिया गया है।
पोस्ट पहली जनवरी, 2026 की तिथि के साथ जारी की गई है, जिसमें भडक़ाऊ भाषा का प्रयोग करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पोस्ट में कहा गया है कि यह कार्रवाई हिमाचल प्रदेश में कथित रूप से तैयार हो रहे सिंथेटिक नशे और उसके पंजाब भेजे जाने के विरोध में की गई है।
पोस्ट के अनुसार, इन गतिविधियों की जानकारी होने के बावजूद पुलिस और प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। उधर पुलिस इस मामले के दावे को लेकर जांच में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक घटना की जांच के लिए एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया था, जिनके द्वारा आवश्यक नमूने एकत्र एकत्रित किए गए हैं। अलग अलग टीमों का गठन कर CCTV फुटेज़ खंगाले जा रहे है। इस संबंध में पंजाब पुलिस तथा NIA की टीमों से भी सम्पर्क स्थापित किया गया है। मामले के संदर्भ में पुलिस थाना नालागढ़ में धारा 324(4), 125 BNS तथा Explosive Substances Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर मामले की हर पहलू की गंभीरता से जांच की जा रही है तथा स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
(SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →