आसमान में आज रात दिखेगा अनोखा नज़ारा, वुल्फ सुपरमून का कर पाएंगे दीदार
चंडीगढ़, 03 जनवरी, 2026ः नए साल की शुरुआत में एक खास नज़ारा देखने को मिलेगा. 3 जनवरी की रात वुल्फ सुपरमून पूरे आकाश को रोशन करेगा. यह 2026 का पहला पूर्ण चंद्रमा होगा और सामान्य पूर्णिमा की तुलना में थोड़ा बड़ा और अधिक चमकीला दिखाई देगा। 3 जनवरी को चंद्रमा लगभग 3 लाख 62 हजार किलोमीटर की दूरी पर होगा. इस वजह से यह सामान्य पूर्णिमा की तुलना में लगभग 6 से 14 प्रतिशत बड़ा और 13 से 30 प्रतिशत अधिक चमकीला दिखाई दे सकता है. हालांकि यह अंतर आंखों से बहुत ज्यादा स्पष्ट न लगे, लेकिन इसकी चमक साफ महसूस की जा सकेगी।
आपको बता दे कि सुपरमून तब बनता है जब पूर्णिमा का चांद धरती के सबसे नजदीकी बिंदु, जिसे पेरिजी कहा जाता है उसके आसपास होता है. चांद का ओरबिट पूरी तरह गोल नहीं बल्कि अंडाकार होती है, इसलिए उसकी धरती से दूरी समय-समय पर बदलती रहती है. जब चंद्रमा धरती के करीब होता है, तब वह आकार में बड़ा और रोशनी में ज्यादा तेज नजर आता है
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →