कनाडा: पंजाबी कैब ड्राइवर बना फरिश्ता, माइनस 23 डिग्री में गर्भवती मां-बच्चे की बचाई जान
कैलगरी, 03 जनवरी, 2026ः कनाडा के कैलगरी में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे। यहां भारतीय मूल के पंजाबी कैब चालक हरदीप सिंह तूर ने इंसानियत की मिसाल पेश की। देर रात आई एक आपात कॉल पर वह एक गर्भवती महिला और उसके साथी को अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में महिला को तेज प्रसव पीड़ा हुई और उसने टैक्सी की पिछली सीट पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। शून्य से करीब 23 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान, तूफानी मौसम और फिसलन भरी सड़कों के बावजूद तूर ने हिम्मत नहीं हारी और पूरी सावधानी के साथ टैक्सी चलाते रहे।
हरदीप सिंह तूर ने बताया कि ऐसे हालात में समय बर्बाद किए बिना सीधे अस्पताल पहुंचना ही उनका एकमात्र लक्ष्य था। करीब 30 मिनट की यह यात्रा उनके जीवन की सबसे लंबी यात्रा साबित हुई। अस्पताल पहुंचते ही स्टाफ ने तुरंत मां और नवजात की देखभाल की और दोनों को स्वस्थ बताया। तूर ने इसे अपने जीवन का गर्व का क्षण बताया।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →