Himachal Pradesh: बर्फबारी के बाद रोहतांग-शिंकुला दर्रा टूरिस्ट के लिए बंद
मनाली, 03 जनवरी, 2026ः हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिला में रोहतांग और शिंकुला दर्रा दोनों को पर्यटकों के लिए आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया गया है।बर्फबारी के कारण गुलाबा से आगे सड़क पर ब्लैक आइस जम चुकी है। इससे फिसलन बढ़ गई है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने रोहतांग दर्रा और शिंकुला दर्रा को बंद करने की सिफारिश की गई। इसके बाद, डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने नोटिफिकेशन जारी कर इन दोनों दर्रा को आवाजाही रोक दी है।
इसी के साथ मढ़ी पुलिस चेक पोस्ट को भी गुलाबा स्थानांतरित कर दिया गया है। इसके बाद, अब देशभर से मनाली आ रहे टूरिस्ट बर्फ देखने के लिए गुलाबा तक ही जा सकेंगे। आमतौर पर भारी बर्फबारी के कारण इन दोनों दर्रा को 15 नवंबर के बाद ही बंद कर दिया जाता था। मगर इस बार बहुत कम बर्फ गिरी है। इस वजह से अब तक रोहतांग और शिंकुला दर्रा को टूरिस्ट की आवाजाही थ्रू थी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →