लोहड़ी पर छिन गई खुशियां! पतंग उड़ाते हुए छत से गिरा बच्चा, मौत
संगरूरः सुनाम क्षेत्र के गांव तुंगा में पतंग उड़ाते समय एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। यह घटना लोहड़ी पर्व से ठीक एक दिन पहले सोमवार शाम को हुई, जब बच्चा अपने घर की तीसरी मंजिल से गिर गया।
बता दे कि 12 वर्षीय हरजोत सिंह सोमवार शाम को अपने घर की सबसे ऊपरी मंजिल पर पतंग उड़ा रहा था। पतंगबाजी के दौरान संतुलन बिगड़ने से वह तीसरी मंजिल से नीचे कॉन्क्रीट की जमीन पर जा गिरा।इस हादसे में हरजोत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।मृतक हरजोत सिंह छठी कक्षा का छात्र था। वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। इस घटना से परिवार में शोक का माहौल है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →