श्री मुक्तसर साहिब में माघी मेले के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध
रवि जखू
श्री मुक्तसर साहिब, 13 जनवरी,2026ः श्री मुक्तसर साहिब में माघी मेले के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।स्पेशल डीजीपी कानून एवं व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने माघी मेले से पूर्व श्री मुक्तसर साहिब में सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की है। जानकारी के मुताबिक व्यापक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 6,000 पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं।इसके साथ ही शहर को सात सेक्टरों में विभाजित किया गया है, ड्रोन के माध्यम से हवाई निगरानी की जाएगी।वहीं पुलिस ने लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि या महत्वपूर्ण सूचना की तत्काल रिपोर्ट पुलिस हेल्पलाइन नंबर 80542-70100 पर करने की अपील भी की है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →