चंडीगढ़: हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक 23 जनवरी को
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 16 जनवरी। हरियाणा कैबिनेट की एक महत्वपूर्ण बैठक 23 जनवरी, वीरवार को सुबह 11 बजे चंडीगढ़ स्थित हरियाणा सिविल सचिवालय में आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी।
बैठक में आगामी बजट सत्र की तारीख पर मुहर लगने की संभावना है। साथ ही, राज्य के विकास कार्यों, नई नीतियों और योजनाओं पर विचार-विमर्श किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, सरकार के लिए यह बैठक बजट सत्र की तैयारियों के मद्देनजर बेहद अहम मानी जा रही है।
मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि बैठक के एजेंडे को अंतिम रूप दिया जा रहा है। राज्य के विकास और जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →