Breaking News: सैलून मालिक ने पहले ली पत्नी और दो बच्चों की जान, फिर खुद को मारी गोली
बाबूशाही नेटवर्क
फिरोजपुर 8 जनवरी 2026: बॉर्डर जिले फिरोजपुर में आज उस समय मातम छा गया जब खबर आई कि शहर के एक मशहूर सैलून मालिक ने अपने पूरे परिवार को मारकर खुदकुशी कर ली है। जानकारी के मुताबिक, मशहूर सैलून मालिक अमन उर्फ माही सोढ़ी ने अपनी पत्नी जसवीर और दो मासूम बच्चों को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मारकर अपनी जान दे दी।
यह दर्दनाक घटना फिरोजपुर के एक रिहायशी इलाके में हुई। बताया जा रहा है कि इलाके में जाना-माना नाम रहे माही सोढ़ी ने पहले अपनी पत्नी और फिर अपने दो बच्चों को गोली मार दी। परिवार खत्म करने के बाद उसने अपनी जान भी दे दी।
माही सोढ़ी फिरोजपुर के जाने-माने बिजनेसमैन थे, इस घटना के बाद शहरवासी सदमे में हैं। हर कोई यह सोचकर हैरान है कि ऐसा क्या हुआ कि एक पिता ने अपने ही हाथों से अपना परिवार खत्म कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में ले लिया है। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि इस खौफनाक कदम के पीछे क्या वजहें थीं?
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →