मनकीरत औलख ने बाढ़ प्रभावित लड़कियों को गिफ्ट की स्विफ्ट कार
मोहाली, 08 जनवरी,2026ः पंजाबी गायक मनकीरत औलख ने बाढ़ प्रभावित दो कबड्डी खिलाड़ी बहनों से किया वायदा पूरा कर दिया है। उन्होंने कबड्डी खिलाड़ी राजनदीप शर्मा और जस शर्मा को स्विफ्ट कार दी है।जबकि कबड्डी खिलाड़ी जुझार सिंह को आई-20 कार सौंपी है। मनकीरत औलख अपनी टीम के साथ मोहाली के गुरुद्वारा सिंह शहीदां में पहुंचे और गाड़ियों की चाबी सौंपी। बता दें कि पिछले साल बाढ़ के कारण मानसा की लड़कियां, जो कबड्डी खिलाड़ी थीं, उन्होंने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के जरिए मदद की गुहार लगाई थी।
क्योंकि उन्हें पता चला था मनकीरत औलख लोगों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने अपने घर का वीडियो बनाया था, जो कि पूरी तरह से टूटा हुआ था। इसके बाद मनकीरत औलख उनके इलाके में पहुंचकर उन्हें करीब 5 लाख रुपए घर बनाने के लिए मदद की थी। साथ ही उनकी शादी पर गाड़ी देने का वादा किया था, जिसे अब उन्होंने पूरा किया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →