फरीदाबाद में महिला शूटर से कोच ने किया रेप:मां को बताई आपबीती
फरीदाबाद,08 जनवरी,2026ः फरीदाबाद में 17 साल की एक नेशनल स्तर की महिला शूटर के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि उसके कोच ने परफॉर्मेंस की समीक्षा के बहाने उसे होटल के कमरे में बुलाया और वहां उसके साथ रेप किया। कोच ने घटना के बारे में किसी को बताने पर उसका करियर खत्म करने और परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी। जिसके बाद वह सदमे में चली गई।। पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर अपनी मां को पूरी घटना बताई। इसके बाद उसकी मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पॉक्सो एक्ट की धाराओं में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →