जनगणना के पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी
नई दिल्ली, 08 जनवरी,2026ः केंद्र ने भारत की जनगणना 2027 के पहले चरण की अधिसूचना जारी की है। इस वर्ष 1 अप्रैल से 30 सितंबर के बीच सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में घर-घर जाकर जनगणना का काम किया जाएगा। प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश द्वारा निर्धारित 30 दिनों की अवधि के दौरान जनगणना का काम निष्पादित किया जाएगा। गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश द्वारा अधिसूचित कार्यक्रम के अनुसार, घर-घर जनगणना शुरू होने से 15 दिन पहले तक स्व-गणना की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →