बड़े घरों की बड़ी मिर्च: बादल के घोडा बना 21 करोड़ी!
श्री मुक्तसर साहिब, 16 जनवरी 2025: पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर बादल गांव के घोड़े 'डेविड' ने लग्जरी कारों के शौकीनों का दिल तोड़ दिया। राष्ट्रीय स्तर पर मुक्तसर मेला आकर्षण का केंद्र बना हुआ है जिसमें बड़ी-बड़ी हस्तियां, विदेशी और अमीर पंजाबियों ने शिरकत की.।
बड़े घरों के बड़े मिर्चों की तरह बादल गांव के इस घोड़े की कीमत 21 करोड़ बताई जा रही है, जिसे देखने के लिए लोग बेताब हैं.
ये तथ्य श्री मुक्तसर साहिब में लगने वाले राष्ट्रीय स्तर के घोड़ा मेले से जुड़े हैं, जिसमें देश भर से घोड़ा पालक और कारोबारी घोड़े खरीदने और बेचने आते हैं। डेविड नाम का यह मारवाड़ी घोड़ा संजम स्टड फार्म बादल का है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →