सुखविंदर सिंह बिंद्रा ने विधि एवं न्याय मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार) केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल जी के साथ एक सार्थक बैठक की
Babushahi Bureau
नई दिल्ली/लुधियाना, 30 अगस्त 2025 ( ) : बीते दिन सुखविंदर सिंह बिंद्रा राष्ट्रीय सदस्य (एनआईएसडी) और विशेष सदस्य (एनसीसीडीआर) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय (भारत सरकार) ने नई दिल्ली में भारत के विधि एवं न्याय मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार) तथा संस्कृति, भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल जी के साथ एक सार्थक बैठक की।
उन्होंने मेघवाल जी को 13 सितंबर को अमृतसर में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले नशा मुक्त जागरूकता अभियान में शामिल होने के लिए अमित्रित किया है । बिंद्रा ने बताया कि भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस के नशा मुक्त भारत अभियान के तहत पंजाब में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को नशा मुक्त करना उनका मुख लक्ष्य है।
बिंद्रा ने बताया कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने नशा मुक्त भारत अभियान (NMBA) शुरू किया है। अब तक इस मुहिम में 5 करोड़ से अधिक युवा जुड़ चुके हैं। इस मुहिम का उद्देश्य देश में नशीली दवाओं के दुरुपयोग को कम करना और लोगों को इसके खतरों के बारे में जागरूक करना है। इस के साथ ही एनआईएसडी और एनसीसीडीआर के अधीन सरकारी स्कीमों का लाभ युवाओं एवं पब्लिक को पहुंचाया जाएगा।
इस अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम, शिक्षा और प्रशिक्षण, उपचार और पुनर्वास सेवाओं का प्रावधान एवं नशीली दवाओं के दुरुपयोग के बारे में विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं। बिंद्रा ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कैबिनेट मंत्री डॉ वरिंदर कुमार की दूरदर्शी सोच एवं युवाओं को सशक्त बनाने की मुहिम के लिए धन्यवाद किया।
MA