IND-AUS 5वां T20 : भारत ने 2-1 से जीती सीरीज, आखिरी मैच बारिश से धुला
Babushahi Bureau
ब्रिस्बेन, 8 नवंबर, 2025 : भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का आखिरी (पांचवां) मुकाबला आज (शनिवार) को बारिश (rain) की भेंट चढ़ गया। ब्रिस्बेन के गाबा (Gabba) स्टेडियम में खराब मौसम और बिजली (lightning) गिरने के कारण मैच को रद्द (called off) कर दिया गया। इसी के साथ, टीम इंडिया (Team India) ने यह T20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है।
4.5 ओवर में 52 रन बना चुका था भारत
इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने टॉस (toss) जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला और सलामी बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत की।
भारत ने 4.5 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 52 रन बना लिए थे, तभी खराब मौसम (bad weather) के कारण खेल रोक दिया गया। खेल रुकने के समय अभिषेक शर्मा (23) और शुभमन गिल (29) नाबाद (not out) क्रीज पर थे।
स्टेडियम में 'खतरे' का अलार्म बजा
खराब मौसम के कारण खिलाड़ियों को मैदान छोड़ना पड़ा। बारिश इतनी तेज थी कि स्टेडियम के स्कोरबोर्ड पर 'खराब मौसम की चेतावनी' (weather warning) दिखाई गई। चेतावनी में कहा गया, "खुले इलाकों में रहना असुरक्षित है। कृपया छत के नीचे शरण लें।" इस दौरान आगे की पंक्तियों में बैठे दर्शकों को भी ऊपर वाले स्टैंड में ले जाया गया।
बाद में, खेलने लायक स्थिति न बनता देख अंपायरों ने मैच को रद्द करने का फैसला किया।
अभिषेक शर्मा बने 'Player of the Series'
भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को (पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए) 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' (Player of the Series) चुना गया। (इस मैच के लिए भारतीय टीम में रिंकू सिंह (Rinku Singh) को तिलक वर्मा की जगह शामिल किया गया था, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 4 बदलाव किए थे।)