बड़ी खबर : अज्ञात बदमाशों की करतूत, स्कूल में लगा दी आग
Babushahi Bureau
अरुणाचल प्रदेश, 28 July 2025 : भारत के उत्तर-पूर्वी राज्य अरुणाचल प्रदेश से एक सनसनीखेज और दुखद खबर सामने आई है, जहाँ समाज के दुश्मनों ने 'ज्ञान के मंदिर' को ही अपना निशाना बना लिया। पश्चिम सियांग जिले में कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक अपर प्राइमरी स्कूल की बिल्डिंग को आग लगा दी, जिससे मासूम बच्चों का स्कूल पूरी तरह जलकर खाक हो गया। यह घटना रविवार को हुई, लेकिन इसका पता सोमवार सुबह चला, जिसके बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस के लिए 'पहेली' बनी घटना, किसी को नहीं लगी भनक
पुलिस के अनुसार, यह घटना जिला मुख्यालय आलो के पास लिपू बागड़ा गांव में हुई। जिस स्कूल बिल्डिंग को जलाया गया, उसमें नर्सरी, पहली और दूसरी कक्षा के छोटे बच्चों की क्लासें लगती थीं। पश्चिम सियांग के पुलिस अधीक्षक (SP) करदक रिबा ने बताया, "आग लगने की यह घटना हमारे लिए एक पहेली बनी हुई है। इस घटना का कोई चश्मदीद गवाह नहीं है और न ही आलो के फायर स्टेशन को किसी ने फोन किया। हैरानी की बात है कि स्कूल के पास रहने वाले एक शिक्षक को भी इस घटना के बारे में कुछ पता नहीं चला।"
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) और सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम (PDPP) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और तकनीकी तरीकों से मामले की जांच कर रही है।
विधायक ने की निंदा, कहा- 'यह कायरतापूर्ण कार्रवाई है'
आलो पश्चिम के विधायक टोपिन एटे ने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा, "मैं लिपू बागड़ा में हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से बहुत दुखी हूं, जहां शरारती तत्वों ने रात के अंधेरे में स्कूल को आग लगा दी। मैंने जिला प्रशासन को तुरंत राहत उपाय करने और शिक्षा विभाग (DDSE) को छात्रों की पढ़ाई के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।"
आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए उन्होंने कहा, "शिक्षा हमारे समाज की नींव है। ऐसी कायरतापूर्ण हरकतें हमारे सामूहिक इरादे को नहीं हिला सकतीं। मैं छात्रों, शिक्षकों और लिपू बागड़ा के समुदाय के साथ पूरी एकता में खड़ा हूं। हम सब मिलकर पहले से कहीं ज्यादा मजबूत होंगे।"
MA