भारतीय मूल के डिजिटल एक्सपर्ट निखिल रविशंकर बने एयर न्यूजीलैंड के CEO, रचा इतिहास
Babushahi Bureau
ऑकलैंड, 20 अक्टूबर 2025 (हरजिंदर सिंह बसियाला): न्यूजीलैंड के इतिहास में आज, 20 अक्टूबर 2025, का दिन सुनहरे अक्षरों में लिखा गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि देश की गौरव मानी जाने वाली 'एयर न्यूजीलैंड' (Air New Zealand) के CEO के रूप में पहली बार किसी भारतीय, निखिल रविशंकर, को नियुक्त किया गया है। आज उन्हें औपचारिक रूप से इस पद पर बिराजमान कर दिया गया।
इस नई भूमिका में, वह दुनिया भर में एयरलाइन के 11,600 टीम सदस्यों का नेतृत्व करेंगे। निखिल ने ग्रेग फोरन (Greg Foran) की जगह ली है।
डिजिटल एक्सपर्ट से CEO तक का सफर
निखिल रविशंकर 2021 से एयर न्यूजीलैंड के साथ चीफ डिजिटल ऑफिसर के तौर पर जुड़े हुए थे। इस पद पर रहते हुए उन्होंने कई बड़े और सफल बदलावों का नेतृत्व किया। उन्होंने एयरलाइन के कोविड रीस्टार्ट प्रोग्राम (Covid Restart Program), एयरलाइन के टेक्नोलॉजी बैकबोन (Technology Backbone), वफादारी कार्यक्रम (Loyalty Program) और ग्राहक प्लेटफार्मों (Customer Platforms) में प्रमुख तकनीकी उन्नयन की निगरानी की है।
शानदार रहा है पिछला करियर
एयर न्यूजीलैंड से पहले, निखिल 'वेक्टर लिमिटेड' (Vector Limited) में मुख्य डिजिटल अधिकारी थे, जहाँ उन्होंने कंपनी के डिजिटल और सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology) परिवर्तन का नेतृत्व किया। अपने करियर की शुरुआत में, उन्होंने हांगकांग, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 'एक्सेंचर' (Accenture) जैसी ग्लोबल कंपनी के साथ MD के रूप में छह साल बिताए। इसके अलावा निखिल 'स्पार्क न्यूजीलैंड' (Spark New Zealand) में भी वरिष्ठ प्रौद्योगिकी (Senior Technology) भूमिकाओं में काम कर चुके हैं।
शिक्षा और अन्य जिम्मेदारियां
निखिल ने ऑकलैंड विश्वविद्यालय (University of Auckland) से 'कंप्यूटर साइंस में बैचलर ऑफ साइंस' और 'बैचलर ऑफ कॉमर्स (ऑनर्स)' की डिग्री हासिल की है। वह यूनिवर्सिटी के सेंटर ऑफ डिजिटल एंटरप्राइज (CODE) के 'सलाहकार बोर्ड सदस्य' (Advisory Board Member) हैं और पहले न्यूजीलैंड एशियन लीडर्स व अन्य फाउंडेशनों के बोर्ड में भी सेवाएं दे चुके हैं।
ऐसी आशा है कि इस शीर्ष पद के लिए वह 2 मिलियन (न्यूजीलैंड डॉलर) से अधिक के वार्षिक वेतन के हकदार होंगे। एयर न्यूजीलैंड के बेड़े में इस समय बोइंग (Boeing), एयरबस (Airbus) और एटीआर (ATR) सहित 115 विभिन्न प्रकार के विमान हैं। निखिल की शिक्षा और काबिलियत ने उन्हें इस पद तक पहुंचाकर दुनिया भर में भारतीयों का मान बढ़ाया है।