Donald Trump ने Hamas को दी 'आखिरी' चेतावनी! बोले- 'अगर अब....'
Babushahi Bureau
वॉशिंगटन/यरुशलम, 21 अक्टूबर, 2025 : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने हमास (Hamas) को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उसने इजरायल (Israel) के साथ बनाए गए युद्धविराम (Ceasefire) का पालन नहीं किया, तो उसे पूरी तरह खत्म (Eliminated) कर दिया जाएगा। ट्रंप ने कहा कि “मध्य पूर्व (Middle East)” में पहली बार शांति स्थापित हो रही है, और अगर हमास “अच्छा व्यवहार” नहीं करता है, तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
ट्रंप बोले — युद्धविराम तोड़ा तो मिटा देंगे
पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा,
“हमने हमास से समझौता किया है कि वे अब शांतिपूर्वक रहेंगे। अगर उन्होंने इस वचन का पालन नहीं किया, तो उन्हें मिटा दिया जाएगा — और वे यह बात जानते हैं।”
ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि अमेरिका (U.S.) वर्तमान में युद्धविराम को एक मौका दे रहा है, लेकिन यदि हमास हमले जारी रखता है, तो इसका सख्त सैन्य और रणनीतिक जवाब (Strategic Response) दिया जाएगा।
"अमेरिकी सेना की कोई भागीदारी नहीं"
ट्रंप ने साफ किया कि अमेरिका इस संघर्ष में अपनी सेना नहीं भेजेगा। उन्होंने कहा कि “इसमें U.S. Military की कोई सीधी भागीदारी नहीं होगी।” राष्ट्रपति के अनुसार, शांति योजना (Peace Plan) में शामिल अन्य देश आवश्यकता के अनुसार प्रतिक्रिया देंगे।
हमास के पास नहीं रहा ईरान का समर्थन
ट्रंप ने हमास पर हिंसक गतिविधियों का आरोप लगाते हुए कहा कि यह संगठन अब पहले जैसा मजबूत नहीं रहा। उन्होंने कहा, “हमास ने कई लोगों की हत्या की, लेकिन अब उसके पास किसी बड़े देश का समर्थन नहीं है, यहाँ तक कि ईरान (Iran) का भी नहीं।”
ट्रंप के दूतों की नेतन्याहू से मुलाकात
इस बीच, ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ (Steve Witkoff) और उनके दामाद जरेड कुशनर (Jared Kushner) ने यरुशलम (Jerusalem) में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) से मुलाकात की।
इस बैठक में दोनों नेताओं के बीच 20-चरणीय शांति योजना (20-Step Peace Plan) के अगले चरणों पर चर्चा हुई। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (JD Vance) और उनकी पत्नी आशा वेंस (Asha Vance) मंगलवार को इजरायल पहुंचकर इन शांति प्रयासों को आगे बढ़ाएँगे।
ट्रंप प्रशासन के अनुसार, उनका लक्ष्य मध्य पूर्व में स्थायी शांति (Lasting Peace) स्थापित करना है, लेकिन अगर हमास हिंसा पर लौटता है, तो अमेरिका “सख्त कदम” उठाने से पीछे नहीं हटेगा। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा — “शांति का दरवाज़ा खुला है, लेकिन अगर कोई उसे बार-बार तोड़ने की कोशिश करेगा, तो हम मजबूरन जवाब देंगे।”