USA समाचार: भारत समर्थक प्रसिद्ध एनआरआई सिख सुखी चहल का निधन
बाबूशाही ब्यूरो / गुरिंदरजीत नीटा माछीके / कुलवंत धालियां
Fresno (कैलिफोर्निया), 1 अगस्त 2025:
अमेरिका में बसे प्रसिद्ध एनआरआई सिख और भारत के प्रबल समर्थक सुखी चाहल का निधन हो गया है। उनके परिवार के करीबी सूत्रों ने इस खबर की पुष्टि की है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, चहल की मृत्यु दिल का दौरा (हार्ट अटैक) पड़ने से हुई बताई जा रही है, हालांकि मृत्यु के कारण को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
कैलिफोर्निया निवासी सुखी चहल अमेरिका और कनाडा में खालिस्तानी विचारधारा के मुखर विरोधी माने जाते थे। उन्होंने हमेशा खालिस्तानी चरमपंथ और भारत-विरोधी प्रचार अभियानों का डटकर विरोध किया। इसी कारण वह अक्सर सुर्खियों और विवादों में भी रहे।
उनके निधन की खबर से भारत समर्थक समुदायों में गहरा शोक व्याप्त है, जबकि खालिस्तानी समर्थक संगठनों की ओर से अब तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
फिलहाल उनके अंतिम संस्कार को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →