दसवें दिन योगेश पाल व जयभगवान भाखड़ा ब्यास इम्पलाईज यूनियन की क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे
बाबुशाही ब्यूरो
चण्डीगढ़, 17 जनवरी : भाखड़ा ब्यास इम्पलाईज यूनियन, एटक-ऐफी के द्वारा कर्मचारियों की लम्बित मांगों को लेकर बीबीएमबी मुख्यालय, सैक्टर 19 बी के समकक्ष चल रही क्रमिक भूख हड़ताल आज दसवें दिन में प्रवेश कर गई। यूनियन शाखा नंगल से हरवंत सिंह व सुशील कुमार को साथी अमित कुमार, प्रधान, नरेला यूनिट व साथी काबुल सिंह ने जूस पिलाकर उठाया और अगले 24 घंटे के लिए साथी योगेश पाल व साथी जयभगवान, नरेला यूनिट को हार पहना कर बैठाया। इस मौके पर भूख हड़ताल पर बैठाते हुए यूनियन के उपप्रधान स हरबंत सिंह बाबा ने अपने सम्बोधन में अध्यक्ष, बीबीएमबी से कर्मचारियों की मागों का जल्द हल करने हेतु अनुरोध किया और बोर्ड प्रसाशन की कर्मचारी मारु नितियों के खिलाफ नारेबाजी की गई।
यूनियन के महासचिव सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि कर्मचारियों में मागों को लेकर काफी जोश है। इस सगंठन का फैसला है कि जब तक कर्मचारियों की उचित मागों का बोर्ड प्रशासन स्थाई हल नहीं कर देता तब तक यूनियन का क्रमिक भूख हड़ताल आंदोलन जारी रहेगा और इस दौरान किसी तरह से परिस्थिति बिगड़ने की सारी जिम्मेदारी बीबीएमबी बोर्ड प्रशासन की होगी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →