पंजाब में इन गांवों के लिए खतरे की घंटी
चंडीगढ़, 06 सितंबर, 2025ः घग्गर/खनौरी सैफन जलस्तर आज सुबह 750.3 फीट 14,150 क्यूसेक तक पहुंच गया है, जो खतरे के निशान से दो से ढाई फीट ऊपर चला गया है, जिससे पटियाला जिले और संगरूर के शुतराणा और लहरागागा हलकों के गांवों में खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। शुतराणा हलके के गांव हरचंदपुरा में घग्गर का पानी ओवरफ्लो होकर खेतों में घुसने लगा है, कल भी यही स्थिति बनी थी, लेकिन स्थानीय लोगों और सेना की टीम ने मिलकर इसे नियंत्रित कर लिया था, लेकिन आज सुबह घग्गर नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण गांव हरचंदपुरा में घग्गर ओवरफ्लो हो गई है और पानी खेतों में घुसने लगा है।इसे देखते हुए स्थानीय किसानों ने आस-पास के गांवों के लोगों से अनुरोध किया है कि वे हर गांव से मिट्टी से भरी ट्रालियां लाएं ताकि घग्गर दरिया को टूटने से रोका जा सके
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →