ब्रिटेन में नस्लीय घृणा: घिनौने अपराध की DSGMC अध्यक्ष हरमीत कालका ने की कड़ी निंदा
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 15 सितंबर, 2025 : ब्रिटेन के ओल्डबरी में एक 20 वर्षीय सिख महिला के साथ नस्लीय घृणा से प्रेरित होकर दिनदहाड़े पार्क में हुए बलात्कार की भयावह घटना ने सिख समुदाय को झकझोर कर रख दिया है। इस घिनौने अपराध की कड़ी निंदा करते हुए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने इसे "मानवता पर गंभीर हमला" बताया है और ब्रिटेन सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
'यह बर्बरता भरा हिंसक कृत्य है' - हरमीत सिंह कालका
एक सख्त बयान जारी करते हुए, श्री कालका ने कहा, "यह बर्बरता से भरा हिंसक कृत्य न केवल एक मासूम महिला के विरुद्ध अपराध है, बल्कि यह इंसानियत, समानता और न्याय के आदर्शों पर भी एक गंभीर हमला है।" उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे घृणा-प्रेरित अपराध (hate crimes) किसी भी सभ्य समाज में बर्दाश्त नहीं किए जा सकते।
ब्रिटिश सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग
इस घटना को "दिल दहला देने वाली" बताते हुए, श्री कालका ने ब्रिटेन की सरकार और कानून-प्रवर्तन एजेंसियों (law-enforcement agencies) से दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर कठोरतम सजा देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हमलावरों ने न केवल महिला के साथ बलात्कार किया, बल्कि "अपने देश वापस जाओ" जैसी नस्लीय टिप्पणी भी की, जो इस अपराध की नफरत भरी मानसिकता को दर्शाती है। उन्होंने मांग की कि ब्रिटेन में सिख समुदाय सहित अन्य कमजोर समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
सिख समुदाय ने दिखाई एकजुटता
श्री कालका ने जोर देकर कहा कि सिख समुदाय हमेशा शांति और मानवता की सेवा के लिए जाना जाता है, और दुनिया भर की सरकारों का यह कर्तव्य है कि वे सिखों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करें। उन्होंने पीड़ित महिला और उसके परिवार के साथ पूरी एकजुटता व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ी है और हर संभव सहायता का आश्वासन देती है। इस घटना के बाद से ब्रिटेन में सिख समुदाय में भय और रोष का माहौल है।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →