CGC Landran के सीसीपी ने फार्मास्युटिकल इनोवेशंस पर नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन किया
चंडीगढ़, 15 सितंबर 2025- सीजीसी लांडरां के चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ फार्मेसी (सीसीपी) ने इंडियन फार्मेसी ग्रेजुएट्स एसोसिएशन (आईपीजीए) के सहयोग से "कल्टिवेटिंग इंडस्ट्री - एकेडेमिया पार्टनरशिप्स फॉर ट्रांस्फॉर्मटिवे फार्मास्यूटिकल इनोवेशन्स" विषय पर एक नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन किया। इस कांफ्रेंस सम्मेलन का उद्घाटन चीफ गेस्ट डॉ. अतुल कुमार नासा, प्रेजिडेंट, आईपीजीए, मैनेजिंग ट्रस्टी, आईपीजीए वेलफेयर ट्रस्ट और पूर्व डिप्टी ड्रग्स कंट्रोलर एवं कंट्रोलिंग एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी (सीएलए), ड्रग्स कंट्रोल डिपार्टमेंट, गवर्नमेंट ऑफ़ एनसीटी ऑफ़ दिल्ली द्वारा किया गया। इनके साथ ही गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में श्री संजीव गर्ग, जॉइन्ट कमिशनर (ड्रग्स), स्टेट ड्रग्स कंट्रोलर (एसडीसी), फ़ूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए), पंजाब उपस्थित रहे। जिनका अभिवादन करने के लिए डॉ. राजदीप सिंह, कैंपस डायरेक्टर, प्रो. (डॉ.) रुपिंदर कौर सोढ़ी, डायरेक्टर प्रिंसिपल, सीसीपी तथा सीजीसी लांडरां के डीन और डायरेक्टर्स भी उपस्थित रहे।
चीफ गेस्ट के रूप में उपस्थित हुए डॉ. अतुल कुमार नासा ने अपने मुख्य संबोधन में विद्यार्थियों को अपनी प्रोफेशनल जर्नी साझा कर प्रेरित किया। उन्होंने फार्मेसी प्रोफेशन की प्रतिष्ठा और मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए, फार्मेसी ग्रेजुएट्स के लिए उपलब्ध करियर अवसरों और भविष्य के लक्ष्यों को रेखांकित किया। गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में उपस्थित हुए श्री संजीव गर्ग ने अकादमिक जीवन से इंडस्ट्री उद्योग जगत की ओर बढ़ने की प्रक्रिया पर मार्गदर्शन दिया और युवाओं को फार्मास्यूटिकल सेक्टर्स में उभरते हुए अवसरों की खोज के लिए प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रतिष्ठित एक्सपर्ट्स शामिल हुए, जिनमें, डॉ. रजनी झा, आईओएल केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड, श्री सुप्रीत सिंह, सायकोकेयर हेल्थ प्रा. लि. एवं सेहतओकार्ट,कॉम, डॉ. सुरेश कुमार, पंजाबी यूनिवर्सिटी, श्री जोगिंदर कुमार, सिग्नोरेट फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड, डॉ. वंदिता कक्कर, यूआईपीएस, पंजाब यूनिवर्सिटी, श्री सुनील वर्मा, हारोम सॉल्यूशंस, डॉ. गुरप्रीत कौर, पंजाबी यूनिवर्सिटी और श्री अमित शर्मा, सिप्ला फार्मास्युटिकल लिमिटेड, बद्दी शामिल थे। इन एक्सपर्ट्स ने रिसर्च और एप्लीकेशन के बीच के अंतर को ख़त्म करने के लिए तथा स्टूडेंट्स को फार्मास्युटिकल क्षेत्र में गतिशील करियर की तैयारी के संबंध में अपने मूल्यवान विचार साझा किए। इसके अतिरिक्त, कांफ्रेंस के अंतर्गत आयोजित पैनल चर्चा और पोस्टर प्रेजेंटेशन ने ड्रग डिलीवरी, नैनो टेक्नोलॉजी, क्लिनिकल फार्मेसी, फार्मास्युटिकल एनालिसिस और हर्बल ड्रग डेवलपमेंट जैसे विषयों पर ज्ञान-विनिमय का उत्कृष्ट मंच प्रदान किया।
इस कार्यक्रम का समापन कल्चरल परफॉरमेंस के साथ हुआ, साथ ही पोस्टर प्रेजेंटेशन विजेताओं को पुरस्कृत किया गया तथा डॉ. सुप्रिया अग्निहोत्री, हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट, सीसीपी, सीजीसी लांडरां द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। पोस्टर प्रस्तुतियों के विजेता डॉ. मनीषा ठाकुर, स्पर्श शर्मा, ईशा कपिला, रिमझिम शर्मा, प्रीति, प्रवीण कुमारी, फीक मोहम्मद और गरिमा शर्मा थे, जिन्हें उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →