लुधियाना पहुंचे CM नायब सैनी का आतिशी मामले पर बड़ा बयान
लुधियाना, 11 जनवरी,2026ः लुधियाना के कस्बा समराला में आज हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी पहुंचे। इससे पहले वह श्री माछीवाड़ा साहिब में ऐतिहासिक गुरुद्वारा चरण कंवल साहिब में नत्मस्तक हुए।CM नायब सैनी ने कहा कि आज मैं खुद को खुशकिस्मत समझता हूं कि मैं गुरु गोबिंद सिंह जी की उस धरती में माथा टेकने पहुंचा हूं जहां उन्होंने तपस्या की है। गुरुओं ने इस देश, समाज और धर्म के लिए बड़ी कुर्बानियां दी है। इतिहास हमेशा उन्हें स्मरण करता रहेगा। ये हमारे लिए गर्व की बात है कि गुरुओं की शिक्षाओं और बलिदान के कारण हम आज आजादी की सांस ले रहे है।
वहीं सैनी ने आतिशी मामले में कहा कि कुछ लोग इस तरह की बातें करके अपनी राजनीति को चमकाना चाहते है। गुरुओं ने जो हमें शिक्षा दी है, जो संघर्ष किए है उसके लिए गलत बोलना तो दूर की बात गलत सोचना भी पाप है।
CM सैनी ने आगे कहा कि पंजाब सरकार को हिसाब देना पड़ेगा कि किसानों को कितने रुपए दिए है। लोग काम देखते है लेकिन ये सरकार सिर्फ बातों से पेट भरती है। मुझे बताया गया कि पंजाब में मान साहिब ने हमारे बुजुर्गों को 15 रुपए 3 से 4 महीने बाद देते हैं। अपने मेनिफेस्टो में इस सरकार ने कहा था कि हम बुजुर्गों को 2500 रुपए उन्हें सम्मान भत्ता देंगे। मैं इसने पूछना चाहता हूं कि सरकार के 4 साल पूरे हो गए है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →