विदेश मंत्री S Jaishankar जाएंगे Canada, जानें 'तारीख' और 'एजेंडा'
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 5 नवंबर, 2025 : भारत और कनाडा (Canada) के बीच पिछले दो सालों से चल रहे तनाव के बाद, अब दोनों देशों के रिश्ते सुधरते दिख रहे हैं। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (Dr. S. Jaishankar) अगले सप्ताह कनाडा की एक महत्वपूर्ण यात्रा पर जाएंगे।
यह यात्रा दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने की दिशा में बेहद अहम मानी जा रही है।
G7 बैठक में करेंगे शिरकत
विदेश मंत्री जयशंकर 11-12 नवंबर को ओंटारियो के नियाग्रा (Niagara) क्षेत्र में होने वाली G7 विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे।
1. कनाडा है मेजबान: कनाडा इस समय G7 समूह की अध्यक्षता कर रहा है, इसीलिए वह इस साल दूसरी बार इस बड़ी बैठक की मेजबानी कर रहा है।
2. क्या होगी चर्चा: कनाडा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि G7 मंत्री वैश्विक चुनौतियों, सुरक्षा, समृद्धि और आर्थिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
3. भारत की भागीदारी: भारत G7 का सदस्य नहीं है, लेकिन 2019 में फ्रांस की पहल के बाद से, भारत को लगातार इन बैठकों में एक 'आमंत्रित देश' के तौर पर बुलाया जाता रहा है।
क्यों बिगड़े थे Trudeau के समय में रिश्ते?
जयशंकर का यह दौरा इसलिए खास है, क्योंकि 2023-24 में दोनों देशों के रिश्ते इतिहास के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए थे।
1. निज्जर का आरोप: यह तल्खी तब शुरू हुई जब कनाडा के तत्कालीन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने भारत द्वारा घोषित आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या में भारतीय एजेंटों का हाथ होने का आरोप लगाया था।
2. भारत का जवाब: नई दिल्ली ने इन आरोपों को "बेतुका" बताते हुए सख्ती से खारिज कर दिया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच तीखी बयानबाजी हुई और राजनयिकों (diplomats) को भी वापस बुला लिया गया था।
कनाडा में सत्ता बदली, तो बदला माहौल
2025 की शुरुआत में कनाडा में हुए सत्ता परिवर्तन के साथ ही माहौल बदलना शुरू हुआ।
1. नए PM का रुख: नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी (Mark Carney) ने चुनाव अभियान के वादे के मुताबिक, भारत के साथ रिश्ते सुधारने पर जोर दिया।
2. अनिता आनंद का दौरा: पिछले महीने (अक्टूबर में) कनाडा की विदेश मंत्री अनिता आनंद (Anita Anand) ने नई दिल्ली का दौरा किया था। यह पिछले 2 वर्षों में किसी कनाडाई कैबिनेट मंत्री की पहली भारत यात्रा थी।
3. PM Modi से मुलाकात: अपनी यात्रा के दौरान, अनिता आनंद ने न केवल एस जयशंकर और पीयूष गोयल (Piyush Goyal) से बात की, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से भी मुलाकात की, जिसे एक बड़ी पहल माना गया।
4. बातचीत शुरू: इस मुलाकात के बाद, दोनों देशों ने 'ऊर्जा संवाद' (Energy Dialogue) को फिर से शुरू करने और संयुक्त विज्ञान व प्रौद्योगिकी समिति (Joint Science and Technology Committee) के पुनर्गठन का ऐलान किया।
पटरी पर लौटते रिश्ते
रिश्तों में सुधार का यह 'टर्निंग पॉइंट' (turning point) मई 2025 में दोनों विदेश मंत्रियों की फोन पर हुई बातचीत को माना गया। इसके बाद जून में कनाडा ने भारत को G7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया और अगस्त में दोनों देशों ने अपने-अपने उच्चायुक्तों (High Commissioners) की फिर से नियुक्ति की। जयशंकर का यह दौरा इन्हीं सुधरते रिश्तों को और मजबूती देगा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →