71st National Film Awards 2025 की घोषणा, Shah Rukh Khan बने बेस्ट एक्टर, देखें पूरी Winner List
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 1 अगस्त 2025 : शुक्रवार को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा कर दी गई है। वर्ष 2023 में रिलीज हुई फिल्मों के लिए दिए गए इन प्रतिष्ठित पुरस्कारों में बॉलीवुड के किंग खान, शाहरुख खान ने फिल्म 'जवान' के लिए अपना पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया। वहीं, विक्रांत मैसी को '12वीं फेल' और रानी मुखर्जी को 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनय का सम्मान मिला।
इस साल सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दो दमदार कलाकारों को मिला है। शाहरुख खान को फिल्म 'जवान' में उनके शानदार अभिनय के लिए यह पुरस्कार मिला, तो वहीं विक्रांत मैसी को समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म '12वीं फेल' में उनके जीवंत अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के सम्मान से नवाजा गया।
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब रानी मुखर्जी ने अपनी फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' में एक माँ के संघर्ष को प्रभावशाली ढंग से दर्शाने के लिए जीता। यह उनका भी पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार है। सान्या मल्होत्रा अभिनीत व्यंग्यात्मक कॉमेडी फिल्म 'कटहल' को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार दिया गया।
अन्य प्रमुख पुरस्कार
मनोज बाजपेयी स्टारर 'सिर्फ एक बंदा काफी है' के लिए दीपक किंगरानी को सर्वश्रेष्ठ संवाद लेखक का अवॉर्ड मिला, जबकि 'द केरल स्टोरी' को सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 'जवान' के लोकप्रिय गीत 'चलेया' के लिए शिल्पा राव को सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका का पुरस्कार मिला।
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार : विजेताओं की पूरी सूची
फीचर फिल्म श्रेणी
* सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: शाहरुख खान ('जवान') और विक्रांत मैसी ('12वीं फेल')
* सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: रानी मुखर्जी ('मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे')
* सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म: कटहल
* सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका: शिल्पा राव ('चलेया' - जवान)
* सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्व गायक: पीवीएनएस रोहित ('बेबी' - तेलुगू)
* सर्वश्रेष्ठ सिनेमेटोग्राफी: द केरल स्टोरी
* सर्वश्रेष्ठ संवाद लेखक: दीपक किंगरानी ('सिर्फ एक बंदा काफी है')
* सर्वश्रेष्ठ स्क्रीनप्ले: बेबी (तेलुगू) और पार्किंग (तमिल)
* सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार: सुकृति वेनी, कबीर खंडारे, त्रिशा तोसार, श्रीनिवास पोकले और भार्गव जगपात
* बेस्ट स्पेशल मेंशन फीचर फिल्म: एनिमल (री-रिकॉर्डिंग मिक्सर - एमआर राजाकृष्णन)
सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय फिल्में
* गुजराती: 'वश'
* बंगाली: 'डीप फ्रीज'
* असमिया: 'रोंगातपु'
* कन्नड़: 'कंडीलू'
* तेलुगू: 'भगवंत केसरी'
* तमिल: 'पार्किंग'
* पंजाबी: 'गोड्डे गोड्डे चा'
* उड़िया: 'पुष्कर'
* मराठी: 'श्यामचि आई'
* मलयालम: 'उल्लुझुकु'
* गारो: 'रिमदोगितांगा'
* ताई फाके: 'पाई तांग... स्टेप ऑफ होप'
नॉन-फीचर फिल्म श्रेणी
* बेस्ट नॉन-फीचर फिल्म: द फ्लॉवरिंग मैन (हिंदी)
* बेस्ट डायरेक्टर: पीयूष ठाकुर ('द फर्स्ट फिल्म')
* बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म: गॉड वल्चर एंड ह्यूमन (इंग्लिश)
* बेस्ट शॉर्ट
फिल्म: गिद्ध द स्कैवेंजर (हिंदी)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →