AAP के एक मौजूदा चेयरमैन ने सभी पदों समेत पार्टी से दिया इस्तीफा, कहा, "मेरा दम घुट रहा है"
Babushahi Bureau
गुरदासपुर, 16 सितंबर, 2025 : पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) को जिला गुरदासपुर में एक बड़ा झटका लगा है। डेरा बाबा नानक से युवा नेता और मार्केट कमेटी के चेयरमैन जगजीत सिंह काहलो ने पार्टी के सभी पदों से और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पार्टी अपने मूल सिद्धांतों से भटक गई है और अब कार्यकर्ताओं की कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
"पार्टी में महसूस हो रही थी घुटन"
अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए जगजीत सिंह काहलो ने कहा, "मैं पार्टी के अंदर घुटन महसूस कर रहा था। जिन सिद्धांतों की बात करके आम आदमी पार्टी सत्ता में आई थी, अब वह उनसे पूरी तरह भटक चुकी है।"

उन्होंने पार्टी नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा:
1. अफसरशाही हावी: पार्टी में कार्यकर्ताओं की कोई सुनवाई नहीं है और अफसरशाही (Bureaucracy) पूरी तरह से भारी पड़ रही है।
2. दिल्ली का दखल: पार्टी के अंदर दिल्ली के नेता बहुत ज्यादा हावी हैं और सरकार दिल्ली से ही चल रही है।
3. बाढ़ प्रबंधन में सरकार नाकाम: सरकार बाढ़ (Flood) को रोकने के लिए पहले से तैयारी करने में पूरी तरह नाकाम रही है। दावे बड़े-बड़े थे, लेकिन नतीजे कुछ और ही निकले।
"भगवंत मान अलग हों तो हम साथ हैं"
काहलो ने कहा कि विधायक पठानमाजरा की बातें कहीं न कहीं सही थीं। उन्होंने कहा, "हम भी भगवंत मान के साथ खड़े हैं, लेकिन तभी, जब वह आम आदमी पार्टी से अलग हो जाएं।" उन्होंने साफ किया कि अब पार्टी में वापस आने का कोई सवाल ही नहीं उठता, क्योंकि पार्टी में कार्यकर्ताओं के लिए काम करना मुश्किल हो गया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →