America में बड़ा विमान हादसा, उड़ान भरते ही क्रैश हुआ प्लेन; (देखें VIDEO)
Babushahi Bureau
वाशिंगटन/लुइसविले, 5 नवंबर, 2025 : अमेरिका (USA) के केंटकी (Kentucky) राज्य से मंगलवार शाम एक बड़े विमान हादसे की खबर आई है। पार्सल डिलीवरी कंपनी UPS का एक विशाल मालवाहक विमान (Cargo Plane) लुइसविले एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद क्रैश (crash) हो गया। यह भयानक हादसा मंगलवार शाम करीब 5:15 बजे हुआ।
बता दे कि विमान के जमीन पर गिरते ही उसमें भीषण आग लग गई, जिससे एयरपोर्ट के पास आसमान में काले धुएं का बड़ा गुबार छा गया। फिलहाल इस हादसे में कितने लोगों कि जान गई है इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
टेकऑफ के तुरंत बाद हुआ क्रैश
1. क्या हुआ: फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के मुताबिक, यह UPS फ्लाइट 2976 थी, जो लुइसविले (Louisville) से होनोलूलू (Hawaii) जा रही थी। विमान ने टेकऑफ (takeoff) किया ही था कि यह तुरंत दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
2. 34 साल पुराना था विमान: दुर्घटनाग्रस्त विमान MD-11F मॉडल का था, जिसे 1991 में बनाया गया था। यह विमान खासतौर पर कार्गो के लिए इस्तेमाल होता है।
3. जांच शुरू: FAA ने बताया है कि हादसे की जांच की अगुवाई नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) करेगा।
8Km के दायरे में 'Shelter-in-Place' अलर्ट
हादसे के बाद लुइसविले मेट्रो पुलिस (Louisville Metro Police) और कई अन्य एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं।
1. इलाका सील: पुलिस ने एयरपोर्ट से 8 किलोमीटर के दायरे में सभी इलाकों के लिए 'शेल्टर-इन-प्लेस' (Shelter-in-Place) का अलर्ट जारी किया है, यानी लोगों को (संभावित जहरीले धुएं या मलबे के कारण) घरों के अंदर ही रहने की सलाह दी गई है।
2. रास्ते बंद: 'फर्न वैली' (Fern Valley) और 'ग्रेड लेन' (Grade Lane) के बीच का रास्ता भी अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है, ताकि राहत और जांच कार्य में बाधा न आए।
UPS के 'Worldport' पर हुआ हादसा
यह हादसा UPS कंपनी के लिए एक बहुत बड़ा झटका है, क्योंकि लुइसविले मुहम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट ही UPS का 'वर्ल्डपोर्ट' (Worldport) यानी दुनिया का सबसे बड़ा ग्लोबल हब है।
यह 50 लाख वर्ग फीट में फैली सबसे बड़ी पैकेज हैंडलिंग (package handling) सुविधा है। यहां 12,000 से ज्यादा कर्मचारी रोजाना 20 लाख (2 million) पार्सल प्रोसेस करते हैं।
गवर्नर ने की प्रार्थना की अपील
केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर (Andy Beshear) ने 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर हादसे की पुष्टि करते हुए कहा, "प्राथमिक प्रतिक्रिया दल मौके पर मौजूद हैं... कृपया पायलटों, चालक दल (crew) और प्रभावित सभी लोगों के लिए प्रार्थना करें।"
‼️???Harrowing footage of a cargo plane crash in the US
▪️A McDonnell Douglas MD-11F operated by UPS exploded during takeoff from the airport in Louisville, Kentucky.
▪️After the crash, a powerful explosion and a large plume of black smoke rose short of the runway at Muhammed… pic.twitter.com/XwQMdAj8Vl
— Bernadette ????????????? (@BDooher) November 4, 2025
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →