Big Breaking : मस्जिद में बम धमाका! 54 लोग....
Babushahi Bureau
जकार्ता, 7 नवंबर, 2025 : इंडोनेशिया (Indonesia) की राजधानी जकार्ता (Jakarta) में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान एक स्कूल परिसर में बनी मस्जिद में जोरदार धमाका हो गया। यह घटना केलापा गेडिंग इलाके के स्टेट सीनियर हाई स्कूल 72 में दोपहर करीब 12:30 बजे हुई। इस धमाके में 15 छात्रों और 5 शिक्षकों समेत कम से कम 54 लोग घायल हो गए, जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
अचानक हुआ धमाका, धुएं से भरा कमरा
चश्मदीदों के मुताबिक, मस्जिद के मुख्य हॉल के पीछे की तरफ से तेज आवाज आई और पूरा कमरा धुएं से भर गया। एक टीचर ने बताया, "खुत्बा (प्रवचन) शुरू ही हुआ था कि अचानक जोर का धमाका हुआ। बच्चे रोते-चीखते बाहर भागे, कुछ गिर पड़े।"
ज्यादातर घायलों को कांच के टुकड़ों (shattered glass) से चोटें आईं या धमाके की तेज आवाज से उनके कान पर असर हुआ। सभी को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है।
'आतंकी हमले' का शक, AK-47 बरामद
पुलिस प्रमुख असेप एडी सुहेरी ने कहा कि धमाके के कारणों की जांच की जा रही है। हालांकि, स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि यह एक आतंकवादी हमला (terrorist attack) हो सकता है। इस शक को इसलिए बल मिला क्योंकि तलाशी के दौरान पुलिस को मौके से कई संदिग्ध चीजें मिली हैं।
बॉम्ब स्क्वायड को मस्जिद परिसर से घर में बने बम (homemade bomb) जैसे कुछ हिस्से, एक रिमोट कंट्रोल (remote control) और कुछ हथियार मिले हैं। एक रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि मौके से एक AK-47 राइफल और कुछ बुलेटप्रूफ जैकेट (bulletproof jackets) भी बरामद हुई हैं, जिससे आशंका है कि हमलावर धमाके के बाद गोलीबारी (firing) करने की तैयारी में थे।
जांच जारी, स्कूल बंद
धमाके के तुरंत बाद नेवी (Navy) के जवानों (क्योंकि स्कूल नेवी कंपाउंड में है) और जकार्ता पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया। पुलिस ने कहा कि अभी किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी और सभी चीजों की फोरेंसिक (forensic) जांच की जा रही है। इस घटना के बाद स्कूल को बंद कर दिया गया है और इलाके में पहरा सख्त कर दिया गया है
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →