Brazil की मॉडल ने 22 बार किया मतदान!", हरियाणा चुनाव पर Rahul Gandhi का खुलासा, पढ़ें और क्या-क्या बोले?
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 5 नवंबर, 2025 : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज (बुधवार) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) कर हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Elections) में "वोट चोरी" (vote theft) और बड़े पैमाने पर धांधली (fraud) होने का गंभीर आरोप लगाया है।
राहुल गांधी ने दावा किया कि उनके पास चुनाव आयोग (Election Commission) के खिलाफ धांधली के "पुख्ता सबूत" (conclusive proof) हैं और यह देश के युवाओं के भविष्य का सवाल है।
"एक महिला ने 223 बार वोट डाला"
प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत करते हुए राहुल गांधी ने पहले गुरु नानक देव जी को याद किया। इसके बाद उन्होंने सीधे हरियाणा चुनाव में मिली शिकायतों का जिक्र किया:
1. 'Gen Z' से अपील: उन्होंने कहा, "हमें हरियाणा चुनाव को लेकर बहुत शिकायतें मिली थीं... मैं देश के युवाओं (Gen Z) से यही कहना चाहता हूं कि यह आपके भविष्य का सवाल है।"
2. चौंकाने वाला दावा: राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि "ब्राजील की एक मॉडल (Brazilian model) ने हरियाणा में 10 बूथों पर 22 बार मतदान किया।"
3. दिखाए सबूत: उन्होंने एक महिला की तस्वीर दिखाई, जिसके वोटर लिस्ट में अलग-अलग जगहों पर सीमा, सरस्वती, स्वीटी और विमला जैसे कई अलग-अलग नाम दर्ज थे।
"25 लाख वोट चोरी हुए" - राहुल
राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट की एक और तस्वीर दिखाते हुए दूसरा बड़ा दावा किया: उन्होंने कहा, "यह हरियाणा की मतदान सूची है... एक महिला दो मतदान केंद्रों पर 223 बार मतदान करती है।"
राहुल ने आरोप लगाया कि कुल 25 लाख वोट चोरी हुए हैं, जिनमें डुप्लीकेट वोटरों (duplicate voters) की संख्या 5,21,619 है और गलत पते (wrong addresses) वाले 93,174 वोटर हैं।
ECI और CM सैनी पर साधा निशाना
1. ECI से सवाल: उन्होंने सीधे चुनाव आयोग (Election Commission of India) से सवाल पूछा, "चुनाव आयोग को बताना चाहिए कि 223 बार एक ही बूथ पर किसी एक का ही नाम कैसे है?"
2. CM का वीडियो चलाया: राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी (Nayab Saini) का एक पुराना वीडियो भी चलाया, जिसमें वह (चुनाव नतीजों से पहले) कह रहे थे कि "हम सरकार बनाने जा रहे हैं, हमारे पास सारी व्यवस्था है।" (राहुल ने इस "व्यवस्था" पर सवाल उठाया)।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →