Chandigarh में सुबह-सुबह हुई फा*यरिंग! एक कोठी पर दागीं गो*लियां
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 5 नवंबर, 2025 : चंडीगढ़ (Chandigarh) में आज (बुधवार) सुबह-सुबह फायरिंग की एक बड़ी वारदात से हड़कंप मच गया। शहर के सेक्टर 38C (Sector 38C) में मोटरसाइकिल (motorcycle) पर आए दो अज्ञात बदमाशों ने एक कोठी पर ताबड़तोड़ 4 राउंड फायर (fire) किए।
होटल मालिक के रिश्तेदार का है घर
1. कहां हुई वारदात: यह फायरिंग कोठी नंबर 2176 पर हुई। गोलियों से वहां पार्क की गई एक Thar गाड़ी का शीशा चकनाचूर हो गया।
2. किसका है घर: प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह कोठी मोहाली (Mohali) के रीजेंटा होटल (Regenta Hotel) के मालिक मनजीत (Manjeet) के एक रिश्तेदार (relative) की है। यह भी पता चला है कि परिवार एक स्थानीय पार्षद (local councillor) से भी संबंधित है।
3. कोई घायल नहीं: गनीमत रही कि इस गोलीबारी में किसी के घायल (injured) होने की सूचना नहीं है।
मौके पर पहुंची पुलिस, नाकाबंदी जारी
1. पुलिस का एक्शन: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस स्टेशन 39 (Police Station 39) के प्रभारी इंस्पेक्टर रामदयाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से गोलियों के कई खोल (bullet shells) बरामद किए हैं।
2. CCTV खंगाले: पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पूरे इलाके की घेराबंदी (cordon off) कर दी है। हमलावरों का सुराग लगाने के लिए आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज (footage) खंगाली जा रही है और शहर भर में नाकाबंदी (nakabandi) कर दी गई है।
रंजिश या धमकी? जांच जारी
पुलिस का कहना है कि फायरिंग का मकसद (motive) अभी साफ नहीं है। परिवार के बयान दर्ज किए जा रहे हैं ताकि पता लगाया जा सके कि यह वारदात डराने-धमकाने के लिए की गई या इसके पीछे कोई पुरानी रंजिश (old rivalry) है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →