Himachal Accident: हिमाचल में भीषण सड़क हादसा गहरी खाई में गिरी कार; दो की मौत, तीसरा गंभीर
बाबूशाही ब्यूरो
मंडी, 05 अगस्त 2025 : हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में मंगलवार सुबह एक भयानक दुर्घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। करसोग-रामपुर मुख्य मार्ग पर कोटलू के पास एक यात्री कार नियंत्रण खोकर लगभग 600 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
सुबह करीब 7 बजे हुए इस दर्दनाक हादसे में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे यात्री की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है।
कार में कुल तीन लोग सवार थे। हादसे के तुरंत बाद, गंभीर रूप से घायल एकमात्र जीवित व्यक्ति को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए रामपुर नागरिक अस्पताल ले जाया गया है, जहाँ उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। हादसा इतना भयंकर था कि वाहन के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए। करसोग से लगभग 20 किलोमीटर दूर, कोटलू के पास यह घटना तब हुई जब किन्नौर के चांगु क्षेत्र की यह कार रामपुर से करसोग की ओर जा रही थी।
घटना की सूचना मिलते ही करसोग पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। फिलहाल, इस विनाशकारी दुर्घटना के पीछे के वास्तविक कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →