Punjab Cabinet की कल 8 सितंबर को होगी अहम बैठक
Babushahi Bureau
चण्डीगढ़, 7 सितंबर 2025 : पंजाब में बाढ़ का कहर जारी है और इसी बीच सरकार ने पंजाब कैबिनेट मीटिंग ( Punjab Cabinet Meeting) को लेकर बड़ा फ़ैसला लिया है। बता दे कि कल यानी कि 8 सितंबर को दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री आवास पर कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में राज्य की मौजूदा स्थिति को देखते हुए कई बड़े निर्णय लिए जाने की संभावना है।
CM मान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री भगवंत मान अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। इसके बावजूद वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे। सीएम मान लगातार राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “लोगों की सेवा ही मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।”
बैठक में किस पर हो सकती है चर्चा
सूत्रों के अनुसार, बैठक में बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए राहत पैकेज, मुआवज़ा वितरण और दीर्घकालिक योजनाओं पर चर्चा हो सकती है। सरकार की नज़र इस बैठक में ऐसे फ़ैसलों पर है जो हज़ारों प्रभावित लोगों को सीधे राहत पहुंचा सकें।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →