मनोहर लाल खट्टर का करनाल दौरा: कर्म पर भरोसा, फल की चिंता नहीं – गीता श्लोक से दिया राजनीतिक सवाल का जवाब
गुरुग्राम हत्याकांड और पंजाब जल विवाद पर भी दी प्रतिक्रिया
बाबूशाही ब्यूरो
करनाल, 12 जुलाई – हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर शनिवार को करनाल पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कर्ण कमल कार्यालय में पार्टी की कार्यकारिणी बैठक में भाग लिया। इसके बाद उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से भी शिष्टाचार भेंट की।
बैठक के उपरांत जब पत्रकारों ने उनसे भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की अटकलों पर सवाल किया, तो उन्होंने राजनीतिक अंदाज में श्रीमद्भगवद गीता का श्लोक पढ़कर जवाब दिया –
> “कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।
मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि।”
उन्होंने कहा, "हम सभी को केवल अपने कर्म पर ध्यान देना चाहिए, फल की चिंता नहीं करनी चाहिए। पार्टी में जो भी निर्णय लिए जाएंगे, वे संगठन के स्तर पर तय होंगे।"
भाजपा की नई ज़िला कार्यकारिणियों पर बोले:
खट्टर ने बताया कि भाजपा की सभी जिलों में नई कार्यकारिणियां गठित की जा चुकी हैं। “हम खुद इन टीमों से सीधा संवाद कर रहे हैं। पहले पानीपत में और अब करनाल में बैठक की है। संगठन की मजबूती और नए चेहरों को जिम्मेदारी देने के लिए यह एक आवश्यक प्रक्रिया है।”
गुरुग्राम हत्याकांड पर जताई चिंता:
गुरुग्राम में एक पिता द्वारा बेटी की हत्या के मामले पर खट्टर ने कहा, “यह बेहद गंभीर और चिंता का विषय है। आरोपी पिता को गिरफ्तार किया जा चुका है। जांच पूरी होने से पहले किसी निष्कर्ष पर पहुंचना ठीक नहीं। आज के एकल परिवारों और पश्चिमी सभ्यता के प्रभाव से सामाजिक संतुलन बिगड़ रहा है। पहले संयुक्त परिवारों में बच्चों को संस्कार और अनुशासन सिखाया जाता था, लेकिन अब वह व्यवस्था कमजोर हो रही है।”
पंजाब जल विवाद पर कही अहम बात:
हरियाणा को पानी न देने के पंजाब सरकार के रवैये पर खट्टर ने कहा, “राज्यों के बीच बातचीत जारी है और यह सही दिशा में आगे बढ़ रही है। उम्मीद है कि इस विवाद का समाधान भी शीघ्र ही सामने आएगा।”
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →