Fauja Singh : फौजा सिंह को टक्कर मारने वाली फॉर्च्यूनर गाड़ी की हुई पहचान
Babushahi Bureau
15 July 2025 : मशहूर मैराथन धावक फौजा सिंह को टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान हो गई है। पुलिस ने मंगलवार को पुष्टि की कि हादसे में शामिल वाहन एक फॉर्च्यूनर SUV है, जिसका पंजीकरण नंबर PB 20 C 7100 है। हादसे के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था।
CCTV और हेडलाइट के टुकड़ों से मिला सुराग
पुलिस को घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और वाहन की टूटी हेडलाइट के टुकड़ों से अहम सुराग मिले। इन तकनीकी साक्ष्यों की मदद से पुलिस ने गाड़ी की पहचान कर ली है।
BNS की धारा 281 और 105 के तहत केस दर्ज
पुलिस ने आदमपुर थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281 (लापरवाही से वाहन चलाना) और धारा 105 (गंभीर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया है।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी की तलाश में कई पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं और संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →