सावन का पहला सोमवार 2025 : शिव आराधना का श्रेष्ठ अवसर, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और मंत्र
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 14 जुलाई 2025:
सावन माह की शुरुआत 11 जुलाई से हो चुकी है और 14 जुलाई को इस पवित्र मास का पहला सोमवार पड़ रहा है। हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन सोमवार का विशेष धार्मिक महत्व है। इस दिन को भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सबसे श्रेष्ठ माना जाता है।
श्रद्धालु इस दिन व्रत रखते हैं और शिवलिंग पर जलाभिषेक, बेलपत्र, धतूरा, दूध, दही, घी, शहद और सफेद फूल अर्पित करते हैं। मान्यता है कि शिवजी पर मात्र एक लोटा जल भी चढ़ाने से वे प्रसन्न होकर अपने भक्तों के सारे संकट हर लेते हैं।
---
? सावन के सोमवार की तारीखें (2025):
पहला सोमवार: 14 जुलाई
दूसरा सोमवार: 21 जुलाई
तीसरा सोमवार: 28 जुलाई
चौथा सोमवार: 4 अगस्त
---
? शुभ मुहूर्त में करें जलाभिषेक:
ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 4:11 से 4:52 बजे तक
अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 11:59 से 12:55 बजे तक
---
? पूजा विधि (Sawan Somwar Puja Vidhi):
1. प्रातः स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें
2. पूजा स्थल को गंगाजल से शुद्ध करें
3. शिवलिंग पर जल, फिर पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद, शक्कर) अर्पित करें
4. बेलपत्र, धतूरा और सफेद पुष्प चढ़ाएं
5. सफेद मिठाई का भोग लगाएं
6. "ॐ नमः शिवाय" मंत्र का 108 बार जाप करें
7. महामृत्युंजय मंत्र, रुद्राष्टक या शिव चालीसा का पाठ करें
8. अंत में आरती कर शिव से मनोकामना मांगें और ज़रूरतमंदों को दान दें
---
? शिव पूजन के लिए प्रमुख मंत्र:
1. ॐ नम: शिवाय
2. ॐ त्र्यम्बकं यजामहे... (महामृत्युंजय मंत्र)
3. ॐ तत्पुरुषाय विद्महे...
4. कर्पूरगौरं करुणावतारं...
5. ॐ ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय
6. ॐ पशुपतये नमः
7. ॐ नमो भगवते रुद्राय
8. ॐ भैरवाय नमः
9. ॐ महेश्वराय नमः
10. ॐ नमो नीलकण्ठाय
11. ॐ पार्वतीपतये नमः
12. हर हर शंभू
13. हर हर महादेव
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →