सवारियों से भरी गाड़ी 150 फीट गहरी खाई में गिरी, 7 यात्रियों की मौके पर ही मौत
Babushahi Bureau
पिथौरागढ़ | 15 जुलाई 2025 : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मुवानी क्षेत्र में मंगलवार शाम करीब 5 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। मुवानी से बकटा जा रही टैक्सी सोनी पुल के पास अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 7 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
13 लोग सवार थे, चीख-पुकार से गूंजा इलाका
जानकारी के मुताबिक टैक्सी में कुल 13 लोग सवार थे। टैक्सी के खाई में गिरते ही इलाके में चीख-पुकार मच गई। वहां से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचित किया। कुछ लोग खाई में उतरकर घायलों की मदद के लिए कूद पड़े।
पुलिस और ग्रामीणों ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे की सूचना मिलते ही पिथौरागढ़ जिला प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। घायलों को खाई से बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
हादसे का कारण: फिसलन या ब्रेक फेल?
अधिकारियों के अनुसार, हादसे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रथम दृष्टया टैक्सी के अनियंत्रित होकर फिसलने की आशंका जताई जा रही है। हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है।
सीएम धामी ने जताया शोक, दिए रेस्क्यू और इलाज के निर्देश
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा शोक जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “जनपद पिथौरागढ़ के मुवानी क्षेत्र में वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान तथा शोक संतप्त परिजनों को यह असीम पीड़ा सहन करने की शक्ति मिले। प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।”
स्थानीय लोगों की बहादुरी से बचीं कई जानें
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने बिना देरी किए घायलों को खाई से निकालना शुरू किया। उनकी तत्परता और बहादुरी से कई लोगों की जान बचाई जा सकी।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →