Kulgam Encounter : कश्मीर में सेना का बड़ा ऑपरेशन जारी, रात से चल रही मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, बाकी...
Babushahi Bureau
कुलगाम/श्रीनगर, 2 August 2025 : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार देर रात से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। कुलगाम के अखल इलाके में चल रहे इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने अब तक एक आतंकी को मार गिराने में सफलता हासिल की है, जबकि 2 से 3 और आतंकियों के अभी भी सुरक्षा घेरे में फंसे होने की आशंका है।
कैसे शुरू हुई मुठभेड़?
सुरक्षाबलों को शुक्रवार शाम को कुलगाम जिले के देवसर इलाके के अक्खाल में 3 से 4 आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी। इस इनपुट के आधार पर सेना, CRPF, SOG और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।
जैसे ही सुरक्षाबल गांव के बाहरी छोर पर जंगल की तरफ बढ़े, वहां छिपे आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग की, जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई, जो रात भर रुक-रुक कर चलती रही।
एक ढेर, ऑपरेशन अभी भी जारी
शनिवार सुबह तक चली गोलीबारी में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। फिलहाल, पूरे इलाके को सील कर दिया गया है ताकि बाकी छिपे हुए आतंकी भाग न सकें। सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी भी जारी है और बाकी आतंकियों को खत्म करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
यह मुठभेड़ ऐसे समय में हुई है, जब सुरक्षाबलों ने हाल ही में अनंतनाग से हथियारों के जखीरे के साथ तीन आतंकियों के मददगारों को पकड़ा था और पुलवामा में एक बड़े आतंकी हमले की साजिश को नाकाम बनाने का दावा किया था।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →