Panth Breaking : दिल्ली कमेटी के अध्यक्ष कालका ने SGPC अध्यक्ष को की अनोखी पेशकश
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 2 अगस्त, 2025 : श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस से ठीक पहले, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। DSGMC ने SGPC को दिल्ली में होने वाले शहीदी दिवस के कार्यक्रमों में एक साथ शामिल होने का न्योता दिया है।
दिल्ली कमेटी ने चिट्ठी में लिखी दिल छूने वाली बात
DSGMC के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने SGPC अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी को एक चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में उन्होंने बहुत विनम्रता से अपील की है, "हम दिल्ली में नौवें गुरु साहिब का शहीदी दिवस बड़े स्तर पर मना रहे हैं। मेरी आपसे विनम्र विनती है कि आप बड़े भाई की तरह इस पहल को अपना आशीर्वाद दें और हमारे साथ मिलकर इस ऐतिहासिक दिवस को मनाएं। हम छोटे भाई का फर्ज निभाते हुए आपको पूरा मान-सम्मान और सहयोग देंगे।"
इस पहल के राजनीतिक मायने क्या हैं?
इस निमंत्रण को पंथक राजनीति में एक बड़े मोड़ की तरह देखा जा रहा है। जानकारों का मानना है कि यह कदम उन दो बड़ी संस्थाओं (DSGMC और SGPC) के बीच की दूरियों को खत्म करने की कोशिश है, जो अक्सर नेतृत्व, प्रभाव और धार्मिक प्रतिनिधित्व जैसे मुद्दों पर एक-दूसरे के खिलाफ खड़ी नजर आती हैं।"
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →