Himachal News: खाना बनाते समय रोटी में लगा रहा था थूक, सोशल मीडिया पर वायरल विडियो मामले में थाना बद्दी में मामला दर्ज
बाबूशाही ब्यूरो
बद्दी, 22 अगस्त 2025 : ढाबे पर खाना बनाते समय रोटियों पर थूकना कर्मचारी को महंगा पड़ सकता है। लोगों द्वारा मामले की वीडियो बनाने और विरोध करने पर बद्दी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
गौर हो कि सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साई रोड बददी स्थित एक ढाबा पर काम कर रहे युवक द्वारा खाना बनाते समय खाने मे थूकता दिख रहा है।
इस संबंध में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तसदीक के उपरांत साई रोड बददी स्थित ढाबा के मालिक व संबन्धित कर्मचारी के विरुद्ध थाना बददी में धारा 271, 272 BNS के अधीन मामला दर्ज किया गया है।
ढाबा मालिक और उक्त कर्मचारी से इस अभियोग में पूछताछ जारी है। यह जानकारी एसपी बददी विनोद धीमान ने दी। उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →