Himachal Vidhansabha: DCM मुकेश अग्निहोत्री बोले- विधायक परमार का न्योता मिलते ही शुरू हो जाएगी पेयजल योजना
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 22 अगस्त 2025 :
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सुलह के भाजपा विधायक विपिन सिंह परमार जैसे ही मुख्यमंत्री व उन्हें अपने क्षेत्र में आने का न्योता देंगे, हम पेयजल योजना का शुभारंभ कर देंगे।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि परमार ने अपने क्षेत्र की जिस योजना का जिक्र किया है, उसका कार्य पूरा हो गया है और टेस्टिंग भी हो गई है।
इससे पहले परमार ने पूछा कि जल शक्ति विभाग में कितने ठेकेदार पंजीकृत हैं। पिछले ढाई साल में कितने ठेकेदार ब्लैक लिस्ट हुए। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि परमार खुद विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी को सुशोभित कर चुके हैं। उन्होंने इस सवाल में सारे ब्रह्मांड को शामिल कर दिया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जल शक्ति विभाग में 11,143 ठेकेदार विभिन्न श्रेणियों में पंजीकृत हैं।
इनमें से ए श्रेणी में 215, बी श्रेणी में 293, सी श्रेणी में 852 और डी श्रेणी में 9783 ठेकेदार हैं। विभाग में पिछले दो वर्षों में 92,619 कार्य विभिन्न श्रेणियों के ठेकेदारों को आवंटित किए गए हैं। इनमें से 74,336 कार्य पूरे किए जा चुके हैं और 18,253 कार्य अधूरे हैं। इन कार्यों पर 6,605 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। काम पूरा होने के बाद ठेकेदारों को 4,000 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। प्रदेश में अभी तक 18,253 कार्य पूरे होने हैं और ठेकेदारों को कुल 2477 करोड़ रुपये की पेमेंट करनी है।
नेरवा में बनेगा नया बस अड्डा, पूर्व सरकार के समय बंद हुए सात रूट
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि चौपाल विधानसभा क्षेत्र के नेरवा में नए बस अड्डे का निर्माण किया जाएगा। जमीन का चयन कर लिया गया है। यहां पर एचआरटीसी अपना डीजल पंप भी लगाने जा रहा है। विधायक बलबीर वर्मा के सवाल का जवाब देते हुए मुकेश ने कहा कि चौपाल में पूर्व सरकार के समय में सात बस रूट बंद किए गए थे। तारादेवी और नेरवा डिपो का संचालन इकट्ठा होता है। यहां पर 148 स्वीकृत बसें हैं और इनमें से 121 उपलब्ध हैं, 27 बसों की कमी है। इनमें से 42 बसें नेरवा क्षेत्र में जाती हैं। उन्होंने कहा कि यदि बाकी रूट संचालित करने हैं तो 42 बसों की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि निगम नई बसों की खरीद के ऑर्डर दिए हैं और इनके आने पर रूटों को बहाल किया जाएगा। 14 में से 3 रूट में ही बसें नहीं हैं, बाकी में वैकल्पिक बसें हैं। इन रूटों को कवर करने का प्रयास किया जाएगा। विधायक ने कांग्रेस सरकार के समय में 14 बस रूट बंद होने की बात कही। उन्होंने कहा कि खदर-सोलन रूट कमाई वाला था। इसे बंद न किया जाए। जवाब में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस रूट की कमाई 35 रुपये थी। इसे दोबारा शुरू करने को लेकर अधिकारियों से बात की जाएगी। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →