Manimahesh Yatra: स्थानीय लोगों की मदद से 15000 मणिमहेश तीर्थयात्री भरमौर से घर वापसी के लिए रवाना : डॉ.जनक राज
विधायक जनक राज ने फंसे हुए तीर्थयात्रियों से संपर्क किया
बाबूशाही ब्यूरो
चंबा, 31 अगस्त 2025 : भूस्खलन, बादल फटने और सड़कों के बह जाने से मणिमहेश यात्रा अस्त-व्यस्त हो गई है, ऐसे में भरमौर के विधायक डॉ. जनक राज ने फंसे हुए तीर्थयात्रियों को आश्वस्त करने और ज़मीनी हालात की जानकारी देने के लिए कदम बढ़ाया।
भाजपा विधायक जनक राज ने बताया कि लगभग 15,000 तीर्थयात्री भरमौर और आसपास के मार्गों से पैदल अपने घर वापसी की यात्रा शुरू कर चुके हैं। उन्होंने कहा, “अभी तक आधिकारिक तौर पर मृतकों की संख्या 11 बताई गई है। आने वाले दिनों में स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी, लेकिन शुक्र है कि इससे ज़्यादा किसी बड़े जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।डॉ. राज ने बताया कि हर साल तीर्थयात्रा के दौरान दुर्गम रास्तों के कारण लगभग 20-25 श्रद्धालु घायल हो जाते हैं, लेकिन इस साल प्राकृतिक आपदा के कारण यात्रा और भी कठिन हो गई है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार आपदा के समय गंभीर नहीं है, जहां सरकार धरातल पर फेल हो चुकी है वहीं सरकार के आलाकमान अधिकारियों को कोई चिंता नहीं है कि चंबा जिला है में किस प्रकार की तकलीफ जनता को हो रही है। जनता स्वयं ही जनता की मदद कर रही है पर प्रशासन की मदद लगभग लगभग ज़ीरो है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संगठन धरातल पर काम कर रहा है एक-एक व्यक्ति की मदद कर रहा है और चंबा जिला में युवा मोर्चा, महिला मोर्चा और भाजपा के लोग लगातार जनता के बीच है। जिस परिवार को राशन उपलब्ध कराना है उसको राशन दिया जा रहा है और जिस परिवार को अन्य किसी भी प्रकार की सुविधा, व्यवस्था एवं वस्तु की जरूरत है उसको भी जरूरत अनुसार दी जा रही है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →